बाढ़ के पानी में जल रहे उम्मीद के चूल्हे, नाव से घर-घर पहुंचा रहे उज्ज्वला योजना के सिलेंडर

घरों में बाढ़ का पानी भरने के चलते लोगों को खाना बनाने तक के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में लोगों को चूल्हा जलाने के लिए उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर नाव से घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 09:13 PM

देशभर में बाढ़ और बारिश के कहर से किसानों और आमजन का बुरा हाल है. पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के कई हिस्से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. बिहार के बेगूसराय में सड़कें और घरों में पानी भरने के चलते लोगों को खाना बनाने तक के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में लोगों को चूल्हा जलाने के लिए उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर नाव से घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने उज्ज्वला योजना के लिए केंद्र सरकार को शुक्रिया कहा है.

बेगूसराय में नाव से गैस सिलेंडर पहुंचा रहे लोग

बिहार के बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों से गैस सिलेंडर की डोर-टू-डोर डिलीवरी की जा रही है. इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी काफी राहत मिल रही है. इंडेन गैस एजेंसी के डिलीवरी वर्कर्स का कहना है कि इस तरह से लोगों की मदद करने में उन्हें एक अलग ही आनंद मिल रहा है. कहा कि पहले ऐसी स्थिति नहीं देखी है, ऐसे में पीड़ितों को गैस सिलेंडर पहुंचाकर जरूरतमंदों की मदद कर अपना योगदान दे रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गैस सिलेंडर डिलीवरी

प्रसार भारती की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को गैस सिलेंडर की कमी न हो, इसके लिए गैस एजेंसी नावों के जरिए घर-घर तक सिलेंडर पहुंचा रही है. इस खास मुहिम से न सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिली है. इंडेन गैस एजेंसी की इस पहल के तहत डिलीवरी वर्कर्स नावों में गैस सिलेंडर रखकर उन इलाकों में जा रहे हैं, जहां पानी भर जाने के कारण सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं है.

Bihar Flood

नाव में खाली सिलेंडर रखते गांव के लोग और नीचे तस्वीर में डिलीवरी कर्मचारी.

उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों को मिली राहत

बाढ़ के इस संकट में सबसे ज्यादा राहत उज्ज्वला योजना से जुड़े गरीब परिवारों को मिली है. उनके लिए गैस सिलेंडर लेना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन, इंडियन गैस एजेंसी की पहल से वे अब घर बैठे ही सिलेंडर प्राप्त कर पा रहे हैं. लाभार्थियों ने इस कदम के लिए केन्द्र सरकार और इंडियन गैस एजेंसी की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में भी उनके चूल्हे जलते रहेंगे, यह सोचकर ही उन्हें सुकून मिल रहा है.

डिलीवरी वर्कर्स ने कहा कि आम दिनों में गैस पहुंचाना सिर्फ एक काम होता था, लेकिन बाढ़ में लोगों की मदद करने से उन्हें एक अलग तरह की संतुष्टि मिल रही है.

Published: 3 Sep, 2025 | 04:23 PM