Mandi Bhav: सस्ता हुआ टमाटर, कीमत में 55 रुपये किलो तक की गिरावट.. जानें ताजा रेट

जो टमाटर पिछले हफ्ते 75 रुपये किलो में बिक रहा था अब उसका रेट गिरकर 25 से 35 रुपये किलो हो गया है. यानी कीमत में 50 से 55 रुपये किलो की गिरावट आई है. खास बात यह है कि प्याज भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रहा है.

नोएडा | Published: 12 Dec, 2025 | 01:53 PM

Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में टमाटर की कीमतों में अचानक भारी गिरावट आई है. इससे आम जनता ने राहत की सांस ली है. कहा जा रहा है पिछले हफ्ते तक जो टमाटर 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत गिरकर 30 रुपये किलो के आसपास पहुंच गई है. इससे मार्केट में एक बार फिर से ग्राहकों की चहलकदमी बढ़ गई है. ग्राहक टमाटर की बंपर खरीद कर रहे हैं. हालांकि, कीमत में गिरावट आने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो टमाटर पिछले हफ्ते 75 रुपये किलो में बिक रहा था अब उसका रेट गिरकर 25 से 35 रुपये किलो हो गया है. यानी कीमत में 50 से 55 रुपये किलो की गिरावट आई है. खास बात यह है कि प्याज भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रहा है. अचानक आई गिरावट के साथ, खरीदार एक बार फिर दिल खोलकर टमाटर स्टॉक कर रहे हैं. यह गिरावट सिर्फ टमाटर और प्याज तक ही सीमित नहीं है. कई हरी सब्जिों की कीमतें सस्ती हुई हैं.  मौजूदा मार्केट रेट में अलग-अलग कैटेगरी में काफी कमी दिख रही है. लेकिन छोटा प्याज अभी भी महंगा है.

चेन्नई में सब्जियों का ताजा रेट

कोयम्बेडु मार्केट में सब्जियों के दाम

यानी मॉनसून का असर कम होने और सप्लाई चेन के स्थिर होने से चेन्नई में हरी सब्जियां सस्ती हो गई हैं. इनके में रेट में गिरावट आई है. साथ ही सस्ते टमाटर और प्याज की की कीमतों में आम जनता ने राहत की सांस ली है.

Topics: