हरी सब्जियां बनीं रॉकेट, 200 रुपये बैंगन तो 120 रुपये किलो फूलगोभी.. जानें टमाटर की कीमत

कोलकाता की तरह भोपाल में भी महंगाई देखने को मिल रही है. यहां पर पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खास कर फूलगोभी का रेट 120 रुपये प्रति किलो हो गया है.

नोएडा | Updated On: 8 Jul, 2025 | 04:33 PM

Mandi Rate: मॉनसून की दस्तक के साथ ही सब्जियों की कीमत में आग लग गई है. खास कर पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की राजधानी में सब्जियों की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महंगाई का आलम यह है कि कोलकाता में सब्जियों के दाम 150 से 200 रुपये किलो हो गए हैं. इसी तरह भोपाल में भी सब्जियों की कीमत रॉकेट बन गई है. यहां पर फूलगोभी 120 रुपये किलो बीक रहा है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में कई लोग हरी सब्जियों का विकल्प तलाश रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी बैंगन 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. साथ ही टमाटर, हरी मिर्च, तोरई, लौकी और परवल जैसी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. मणिकतला बाजार के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लौकी का दाम 25 से 30 रुपये से बढ़कर 45 से 50 रुपये प्रति पीस हो गया है. इसी तरह खीरे जो पहले 40 से 50 रुपये किलो मिलते थे, अब 70 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं, जो परवल पहले 25 से 30 रुपये किलो था, अब 50 किलो हो गया है. करेला और तोरई भी 50 रुपये से बढ़कर अब 80 रुपये किलो हो गए हैं.

120 रुपये हुई फूलगोभी की कीमत

कोलकाता की तरह भोपाल में भी महंगाई देखने को मिल रही है. यहां पर पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खास कर फूलगोभी और गिलकी 120 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. वहीं, लौकी और बंदगोभी का रेट 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि, टमाटर, जो एक से डेढ़ महीने पहले तक 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिकता था, अब इसकी कीमत बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. राहत की बात यह है कि अभी आलू और प्याज के दाम नहीं बढ़े हैं. ये दोनों अभी 30 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं.

दिल्ली में भी हरी सब्जियां हुईं महंगी

आलू-प्याज के अलावा कद्दू भी भोपाल में 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बरसात के मौसम में सब्जियों के दाम अकसर बढ़ जाते हैं. लेकिन इस साल बहुत पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी हो गई. इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परवल 50 से 60 रुपये किलो हो गया है. जबकि अच्छी क्वालिटी का टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि, केला और भिंडी 60 रुपये किलो हैं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में हरी सब्जियों की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

Published: 8 Jul, 2025 | 04:23 PM

Topics: