मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, यूपी में ओले गिरने का अलर्ट

9- 11 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ छिटपुट से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

नोएडा | Updated On: 9 May, 2025 | 08:19 AM

पश्चिमी विक्षोभ के चलते चक्रवाती हवा का बहाव तेज बना हुआ है और इसकी वजह से आंधी के साथ बारिश और गरज चमक देखी जा रही है, जबकि देश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज 9 मई 2025 को भी देश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मैदानी इलाकों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की बात कही गई है. उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बारिश और कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी गई है.

मैदानी इलाकों में आज कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवा का चक्रवाती बहाव निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर और दूसरा निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके चलते उत्तर -पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज, बिजली और 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ छिटपुट से लेकर ज्यादा बारिश की संभावना है. 9- 11 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ छिटपुट से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की बात कही गई है.

महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ तक आंधी से बारिश का असर

09 से 12 मई के दौरान पश्चिम भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. इस दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात राज्य में 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. 09-12 मई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छतीसगढ़ में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होगी. 10-12 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

अरुणाचल और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी

09 से 12 मई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल में आंधी, बिजली और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है और इन इलाकों में आज छिटपुट बारिश होगी. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. 09-14 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश और 12 मई को मिजोरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी

अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 09 मई को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म रहने की संभावना है. 11-13 मई के दौरान बिहार और 11-14 मई के दौरान झारखंड के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर हल्की बारिश की संभावना

दिल्ली एनसीआर में 9 मई को आसमान में बादल रहेंगे. हल्की बारिश के साथ वज्रपात और तेज सतही हवाएं चलेंगी. हवाएं 50 किमी प्रति घंटा तक झोंकों के रूप में चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद अगले दिन 10 मई को को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बहुत हल्की वर्षा की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Published: 9 May, 2025 | 07:00 AM