Mandi Rate: गेहूं के दाम में तेजी, UP में 2700 रुपये क्विंटल हुआ रेट.. जानें MP का हाल
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के दाम MSP से ऊपर रहे, जिससे किसानों को अच्छी कमाई हुई. 27-29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में भाव 2,400 रुपये से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और मध्य प्रदेश में 2,210 रुपये से 2,605 रुपये प्रति क्विंटल रहे. कम और ज्यादा आवक के हिसाब से मंडियों में दाम स्थिर या बढ़े.
Wheat Price Hike: उत्तर प्रदेश में गेहूं किसान अभी अच्छी कमाई कर रहे हैं, क्योंकि मंडी रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 29 दिसंबर को गेहूं का औसत भाव 2,504.44 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम कीमत 2,400 रुपये प्रति क्विंटल और सबसे ज्यादा कीमत 2,625 प्रति क्विंटल रही. वहीं, 27 दिसंबर को गेहूं के भाव 2,430 रुपये से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे. ऐसे में मंडी उपज बेचने आए किसानों ने जमकर कमाई की. किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रेट में और बढ़ोतरी होगी.
कॉमोडिटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी मंडी में 29 दिसंबर 2025 को गेहूं 2,495 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका. होशंगाबाद जिले की पीपारिया मंडी में 28 दिसंबर को गेहूं 2,380 रुपये से 2,492 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा. नरसिंहपुर जिले की गदरवाड़ा मंडी में मिल गुणवत्ता वाला गेहूं 2,495 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका. रायसेन जिले की गैरतगंज मंडी में 28 दिसंबर को गेहूं 2,505 रुपये से 2,605 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा. इसी तरह इंदौर जिले की गौतमपुरा मंडी में 28 दिसंबर को गेहूं 2,210 रुपये से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका.
27 दिसंबर को सबसे अधिक रहा रेट
जबकि, उत्तर प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 27 दिसंबर को गेहूं के भाव 2,430 रुपये से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे. हालांकि, कुछ मंडियों में ज्यादा आवक होने के कारण गेहूं के दाम सामान्य रहे, जबकि कई जगह कम आवक के कारण कीमतें में बढ़ोतरी दर्ज की गईं. आगरा की खैरागढ़ मंडी में गेहूं 2,530 रुपये से 2,570 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिका. बदायूं की बबराला मंडी में भाव 2,430 रुपये से 2,450 रुपये प्रति क्विंटल रहा. इसी तरह बलिया जिले की बलिया और रसड़ा मंडियों में गेहूं के दाम 2,500 रुपये से 2,580 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए. बात अगर गोंडा, हरदोई और जालौन की करें तो यहां मंडियों में भी भाव स्थिर रहे.
औसतन 2,520 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिला
वहीं, 26 दिसंबर को अलीगढ़ की मंडी में सबसे ज्यादा 189.5 क्विंटल गेहूं की आवक हुई, जहां किसानों को औसतन 2,520 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिला. कानपुर में लगभग 15,000 क्विंटल गेहूं आया, लेकिन भाव थोड़ा कम औसतन 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. गाजियाबाद (हापुर) और अयोध्या में भाव 2,600 रुपये के आसपास रहे, जो किसानों के लिए लाभकारी रहे. बस्ती, गोरखपुर और हरदोई में भी आवक अधिक रही और दाम 2,510 रुपये से 2,560 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे.
2,220 रुपये क्विंटल रेट दर्ज किया गया
छोटी मंडियों में, बरेली (बहेरी) में गेहूं का भाव लगभग 2,580 रुपये प्रति क्विंटल रहा. बड़ौदा और बाराबंकी में दाम 2,550 रुपये से 2,570 रुपये के बीच रहे. बलरामगढ़ की सियाना मंडी में गेहूं की आवक बहुत कम रही. 26 दिसंबर को सिर्फ 2 क्विंटल गेहूं मंडी पुहंचा और यहां भाव भी कम था. इस दिन लगभग 2,220 रुपये प्रति क्विंटल रेट दर्ज किया गया.