Mandi Bhav: थोक में ही 100 रुपये किलो हुआ टमाटर, रिटेल प्राइस जानकर उड़ जाएंगे होश

लगातार बारिश और सप्लाई बाधित होने के चलते टमाटर की कीमतें पंजाब में बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. 26 जुलाई को 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 100-120 रुपये तक पहुंच गया है.

नोएडा | Updated On: 4 Aug, 2025 | 12:10 PM

Tomato Price Hike: देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. खास कर टमाटर की कीमतों में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई का आलम यह है कि पंजाब की अपनी मंडी में टमाटर की कीमतें एक हफ्ते में दोगुनी हो गई हैं. होलसेल मार्केट  में ही टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. इससे रिटेल में इसकी कीमत और बढ़ गई है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनो में टमाटर के रेट में और बढ़ोतरी हो सकती है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  26 जुलाई को जहां टमाटर 50 रुपये प्रति किलो था, वहीं 2 अगस्त तक यह 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. रिटेल दुकानों में यह 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. चंडीगढ़ की अपनी मंडी की इंचार्ज कोमल शर्मा का कहना है कि पंजाब में जुलाई के मध्य तक लोकल टमाटर की आवक बंद हो जाती है. इसके बाद पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश से टमाटर मंगाया जाता है. लेकिन इस बार भारी बारिश और भूस्खलन के कारण वहां से आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे दाम तेजी से बढ़े हैं.

कब होगी कीमतों में गिरावट

कोमल शर्मा ने कहा कि अगर मौसम साफ हो गया, तो रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक गिर सकते हैं. लेकिन अगर बारिश जारी रही, तो दूसरे राज्यों से भी टमाटर की सप्लाई पर असर पड़ सकता है. पिछले साल टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी, जबकि 2023 में हिमाचल में बाढ़ के समय यह रिकॉर्ड 250 रुपये प्रति किलो तक चला गया था. उन्होंने कहा कि जहां आलू और प्याज जैसी जरूरी सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों से आने वाली शिमला मिर्च और बैंगन की कीमतों में भी तेजी देखी गई है. लगातार बारिश और पहाड़ों में खराब मौसम के चलते इन सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे इनके रेट बढ़ गए हैं.

महाराष्ट्र में भी महंगा हुआ टमाटर

खास बात यह है कि महाराष्ट्र में भी टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. पिछले 14 दिनों में थोक बाजार में दाम 153 फीसदी तक बढ़ गए हैं. खासकर नासिक और पुणे जैसे इलाकों में टमाटर काफी महंगा हो गया है. फिलहाल रिटेल मार्केट में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि क्विक कॉमर्स ऐप्स पर इसकी कीमत 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. लगातार बारिश और सप्लाई में रुकावट की वजह से बाजार में टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे कीमतें बढ़ रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दाम और भी बढ़ सकते हैं.

 

Published: 4 Aug, 2025 | 12:09 PM

Topics: