ग्रामीण क्षेत्र के छोटे कारोबारियों के लिए PM Modi ने लॉन्च की नई योजना, स्वरोजगार के लिए मिलेंगे एक लाख रुपये

केरल के तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने आज तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और कई अन्य विकास योजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने छोटे कारीगरों, कस्बाई कारोबारियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक नया UPI लिंक्ड, ब्याज मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

नोएडा | Updated On: 23 Jan, 2026 | 12:48 PM

केंद्र सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के छोटे कारोबारियों और कारीगरों के साथ ही रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना चलाई जा रही है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) के तहत क्रेडिट कार्ड स्कीम लॉन्च की है. केरल में इस योजना के आवेदकों के लिए पीएम मोदी ने धनराशि भी ट्रांसफर की है. योजना के तहत आवेदकों को सरकार बेहद कम ब्याज दर पर 1 लाख रुपये लोन के रूप में दे रही है.

पीएम ने स्वनिधि क्रेडिट कार्ड और लोन राशि वितरित की

केरल के तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने आज तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और कई अन्य विकास योजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने छोटे कारीगरों, कस्बाई कारोबारियों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक नया UPI लिंक्ड, ब्याज मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए रेहड़ी-पटरी और छोटे कारोबार करने वाले लाभार्थी डिजिटल भुगतान के साथ आसान क्रेडिट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने PM SVANidhi योजना के कई लाभार्थियों को लोन की राशि और क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए.

पीएम स्वनिधि में क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या है

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत शुरू की गई क्रेडिट कार्ड स्कीम एक UPI लिंक्ड रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है. इसका उद्देश्य रेहड़ी पटरी लगाने वाले और छोटे स्ट्रीट वेंडर्स को आसानी से जल्दी और तेज डिजिटल तरीके से लोन उपलब्ध कराने कराना है. यह कार्ड डिजिटल भुगतान से जुड़ा होता है, जिससे लाभार्थी जरूरत पड़ने पर तुरंत क्रेडिट कार्ड के जरिए मौजूद राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं और लौटाने के बाद फिर से उसी लिमिट तक पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का लाभ किसे मिलेगा

पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का लाभ खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स, ठेला-रेहड़ी वाले, फुटपाथ पर सामान बेचने वाले छोटे कारोबारी और योजना में पंजीकृत लाभार्थियों के लिए है. वे वेंडर्स जो पहले इस योजना के तहत लोन ले चुके हैं और समय पर उसका भुगतान कर रहे हैं, उन्हें इस क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाता है. इसका मकसद ऐसे छोटे कारोबारियों को औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ना है. समय पर भुगतान से लाभार्थी की क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत होती है, जिससे आगे चलकर ज्यादा लोन या अन्य बैंकिंग सुविधाएं मिलना आसान हो जाता है.

पीएम स्वनिधि योजना से कितने रुपये का लोन मिलता है

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को 3 बार में 1 लाख रुपये लोन के रूप में दिए जाते हैं. यह रकम तीन बार में दी जाती है और पहली किस्त में 15 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 25 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. जबकि, कुछ रकम कैशबैक और सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों को दी जाती है. यह राशि आवेदकों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलती है. समय पर लोन चुकाने पर ब्याज सब्सिडी (interest subsidy) भी दी जाती है. डिजिटल भुगतान करने पर कैशबैक इनाम मिलता है, जिससे डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन मिलता है.

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ले रहे 68 लाख लोग

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के आंकड़ों के अनुसार अब तक लाखों स्ट्रीट वेंडर्स ने इस योजना के तहत लोन हासिल कर चुके हैं. हालांकि, डिजिटल रूप से सक्रिय लाभार्थियों की संख्या भी काफी अधिक है. योजना के तहत लाभार्थियों को जुलाई 2025 तक लगभग 96 लाख लोन जारी किए जा चुके हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 13,797 करोड़ रुपये है. योजना का लाभ ले रहे लोगों की संख्या लगभग 68 लाख से अधिक हैं.

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कहां और कैसे करें

पीएम स्वनिधि योजना इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन PM SVANidhi के आधिकारिक पोर्टल (https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/) पर जाकर किया जा सकता है. आवेदनकर्ता को आधार, मोबाइल नंबर, बैंक खाता डिटेल्स और पहचान जैसे दस्तावेज तैयार रखने होते हैं. आवेदन के बाद स्थानीय नगर निकाय से सत्यापन होता है और फिर लोन राशि बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर Common Service Centres (CSCs) के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है.

Published: 23 Jan, 2026 | 12:46 PM

Topics: