Maharashtra Farmers Relief Fund: पीएम मोदी 8 और 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम के दौरे के बाद राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि मिलने की संभावनाओं को बल मिला है. क्योंकि, पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल और पंजाब का दौरा किया था तो वहां के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया था. अब महाराष्ट्र के किसानों को भी उम्मीद बढ़ी है. वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा समेत कई संगठनों ने राहत पैकेज का ऐलान नहीं होने पर 10 अक्तूबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
60 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं
महाराष्ट्र में अगस्त से शुरू हई बारिश ने सितंबर के अंतिम सप्ताह तक भारी कोहराम मचाया है. बारिश ने अहिल्यानगर, मराठवाड़ा क्षेत्र और सोलापुर जिले में खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बारिश और बाढ़ से 60 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा नुकसान धान, गन्ना, मक्का और दलहन फसलों को पहुंचा है. पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों समेत किसान संगठनों ने कई बार विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली हैं. काली थी.
10 अक्तूबर को आंदोलन करेंगे किसान संगठन
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता अजीत धावले ने बीते रविवार को कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए तत्काल राहत उपायों की मांग को लेकर 10 अक्टूबर को पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय एआईकेएस, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीआईटीयू) और अखिल भारतीय खेत मजदूर संघ के नेताओं की बैठक में लिया गया. धावले ने कहा कि राहत पैकेज जारी नहीं होने पर किसान संगठन 10 अक्टूबर को सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा.
50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा
किसान संगठनों का कहना है कि हमारी मुख्य मांगें किसानों को फसल क्षति के मुआवजे के रूप में 50,000 रुपये प्रति एकड़ दिया जाए. जबकि, कृषि श्रमिकों को श्रम हानि के मुआवजे के रूप में 30,000 रुपये दिया जाएगा. किसानों और खेत मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी की जाए. किसानों को राहत देने के लिए सरकार प्रभावित इलाकों को सूखाग्रस्त घोषित करे. किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करना चाहिए और मिट्टी के कटाव से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि के लिए अतिरिक्त मुआवज़ा देना चाहिए.
संजय राउत ने कहा राहत की घोषणा करें पीएम
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मुंबई दौरे के दौरान महाराष्ट्र में हाल ही में आई बाढ़ से नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए. राउत ने कहा कि सीएम फडणवीस ने कहा था कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से 60 लाख हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है और सरकार ने प्रभावित लोगों को सूखे के दौरान आमतौर पर प्रदान किए जाने वाले सभी लाभ और उपाय प्रदान करने का निर्णय लिया है.
पीएम महाराष्ट्र को देंगे ये सौगातें
पीएम मोदी कल से अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान वह लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे और 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से निर्मित संपूर्ण मुंबई मेट्रो लाइन-3 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा.
महाराष्ट्र ने केंद्र को दी फसल नुकसान की सर्वे रिपोर्ट
इसके साथ ही वह किसानों को राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं. इसकी प्रबल संभावना इसलिए भी है कि क्योंकि बीते दिन महाराष्ट्र दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था पीएम किसानों को राहत देंगे. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार सर्वे रिपोर्ट तैयार की है, जिसके अनुसार नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि किसानों के खाते में जारी की जाएगी.