Lamon Farming: 2 रुपये का पाउडर डालने से नींबूओं से लद जाएगा पौधा, पढ़ें डिटेल्स

Lamon Farming Tips: लोग घर पर ही नींबू का पौधा लगाकर ताजा नींबू पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन समस्या यह होती है कि पौधे में न फूल आते हैं, न फल. इस समस्या का आसान व सस्ता समाधान यहां पर आपको बताया जा रहा है.

किसान इंडिया डेस्क
नोएडा | Updated On: 21 Dec, 2025 | 04:06 PM
Instagram

Lemon Farming Tips: नींबू खी खेती करने वाले या घर की बगिया में उगाने वाले लोगों को अकसर कम फूल आने या फल नहीं लगने की शिकायत रहती है. एक्सपर्ट के अनुसार, सिर्फ 2 रुपये में मिलने वाले एक सफेद पाउडर के इस्तेमाल से नींबू का पौधा फलों से लद सकता है. यह पाउडर पौधे को जरूरी पोषक तत्व देता है और उसकी वृद्धि को बढ़ा देता है.

गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप नींबू के पौधे से भरपूर मात्रा में फल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको देसी नींबू के सही पौधे का चुनाव करना चाहिए. देसी नींबू का चुनाव सबसे अच्छा माना जा सकता है. यह पौधा गमले में आसानी से बढ़ता है और फल भी ज्यादा देता है. इसकी पहचान इसकी पतली पत्तियों से होती है. यह नींबू अचार के लिए भी सबसे उपयोगी माना जाता है.

ग्रोबैग या मिट्टी का गमला इस्तेमाल करें

नींबू की जड़े काफी फैलती हैं इसलिए पौधे को 14, 16 या 18 इंच के गमले में लगाना सबसे बेहतर रहता है. अगर आप 12 इंच का गमला लेते हैं तो 1 साल के अंदर उसे बदलना पड़ सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार ग्रोबैग या मिट्टी का गमला सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इसमें हवा का संचार अच्छा रहता है. वहीं सीमेंट का गमला आखिरी विकल्प होना चाहिए.

मिट्टी और कंपोस्ट खाद का संतुलित मिश्रण

नर्सरी से पौधा लाने के बाद उसे तुरंत बड़े गमले में लगाए. इसके लिए 90% बगीचे की मिट्टी और 10% कंपोस्ट खाद (गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट) का मिश्रण बनाएं. गमले में मिट्टी भरने के बाद बीच में एक गड्ढा करें और उसमें थोड़ी नीम खली डालें. इससे जड़ों में फंगस नहीं लगती. फिर पौधे को सावधानी से लगाकर हल्का पानी दे.

गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट आवश्यक

नींबू के पौधे को समय-समय पर पोषण देना जरूरी है. हर महीने पौधे की मिट्टी की ऊपरी परत में थोड़ी-थोड़ी गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट डालें. यह पौधे को सभी जरूरी पोषक तत्व देता है और वृद्धि को बेहतर बनाता है.

एप्सम सॉल्ट डालने से फलों से लद जाएगा पौधा

जानकारों के अनुसार नींबू के पौधे में फूल और फल आने के लिए सबसे असरदार तरीका है एप्सम साल्ट का इस्तेमाल. यह वही सफेद पाउडर है जो सिर्फ 2 रुपये में मिल जाता है और पौधे के लिए चमत्कार साबित होता है. इसमें मैग्नीशियम मौजूद होता है जो क्लोरोफिल बनता है, फूल झड़ने से रोकता है और फल बनने में मदद करता है.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच एप्सम साल्ट को 1 लीटर पानी में घोलें और हर 3 महीने में एक बार पौधे की जड़ों में डालें. ध्यान रहे कि अगर आपके घर में खारा पानी आता है तो एप्सम साल्ट का इस्तेमाल बहुत कम करें या न करें क्योंकि इससे मिट्टी में नमक की मात्रा बढ़ सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Dec, 2025 | 04:06 PM
Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?