चीन को पछाड़कर विश्‍व का सबसे बड़ा धान उत्‍पादक बना भारत, दुनिया को सबसे ज्यादा 40 फीसदी देता है चावल

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल उगाने वाला देश बन गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि नई किस्मों से किसानों को अधिक उपज और बेहतर क्वालिटी की फसल हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि उच्‍च गुणवत्‍ता के बीज सभी किसानों को उपलब्‍ध कराए जाने की जरूरत है.

नोएडा | Updated On: 5 Jan, 2026 | 08:00 PM

भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्‍व का सबसे बड़ा धान उत्‍पादक देश बनने का गौरव हासिल किया है. जबकि, भारत चावल निर्यात के मामले में दुनिया में सबसे आगे है. विश्व का चावल की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत अकेले सबसे ज्यादा 40 फीसदी चावल निर्यात करता है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा बासमती उगाने वाला देश भारत है और नंबर वन निर्यातक भी है.

चीन को पीछे छोड़ आगे निकला भारत

भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्‍व का सबसे बड़ा धान उत्‍पादक देश बनने का गौरव हासिल किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान ने कल नई दिल्‍ली में यह घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि देश में धान उत्‍पादन 15 करोड़ एक लाख अस्‍सी हजार टन हो गया है, जबकि चीन में यह 14 करोड़ 52 लाख 80 हजार टन रहा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत अब विदेशी बाजारों में भी चावल की आपूर्ति कर रहा है.

नई किस्में किसानों तक पहुंचाएं विभाग

कृषि मंत्री ने दिल्‍ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से विकसित 25 फसलों की 184 उन्‍नत किस्‍में प्रदर्शित की हैं. उन्होंने कहा कि अधिक उपज वाली फसलों के विकास में देश को बड़ी सफलता मिली है. उन्‍होंने अधिकारियों को यह सुनिश्‍चित करने का निर्देश दिया कि ये नई प्रजातियां जल्‍दी जल्‍दी से किसानों तक पहुंचे. इसके लिए राज्यों को और केंद्रीय कृषि संस्थानों को आगे बढ़कर भूमिका निभानी होगी.

तिलहन फसलों के बीजों की मुफ्त किट किसानों को दी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इनसे किसानों को अधिक उपज और बेहतर क्वालिटी की फसल हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि उच्‍च गुणवत्‍ता के बीज सभी किसानों को उपलब्‍ध कराए जाने की जरूरत है. उन्‍होंने देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से दलहन और तिलहन का उत्‍पादन बढ़ाने पर ध्‍यान देने को कहा है. इसके लिए किसानों को तिलहन फसलों के बीजों की मुफ्त किट भी किसानों को उपलब्ध कराई गई हैं.

देश कृषि क्रांत‍ि के दौर में पहुंच गया है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अधिक उपज वाली और जलवायु अनुकूल बीजों की मदद से देश कृषि क्रांत‍ि के दौर में पहुंच गया है. उन्‍होंने कहा कि यह उपलब्‍धि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की समन्‍वित परियोजनाओं, राज्‍य और केंद्रीय क‍ृषि विश्वविद्यालयों तथा निजी बीज कंपनियों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई है.

भारत के टॉप 10 चावल उत्पादन करने वाले राज्य (उत्पादन – 2023-24/2024-25)

  1. तेलंगाना – लगभग 168.8 लाख टन धान उत्पादन
  2. उत्तर प्रदेश – लगभग 159.9 लाख टन
  3. पश्चिम बंगाल – लगभग 156.9 लाख टन
  4. पंजाब – लगभग 143.6 लाख टन
  5. छत्तीसगढ़ – लगभग 97.0 लाख टन
  6. ओडिशा – लगभग 84.7 लाख टन
  7. बिहार – लगभग 79.0 लाख टन
  8. आंध्र प्रदेश – लगभग 73.4 लाख टन
  9. मध्य प्रदेश – लगभग 72.4 लाख टन
  10. तमिल नाडु – लगभग 68.0 लाख टन
Published: 5 Jan, 2026 | 09:32 PM

Topics: