दिसंबर में इस तरह करें सफेद गुलाब की खेती, खुशबू से महक उठेगा गार्डन
सफेद गुलाब का एक बड़ा फायदा यह है कि यह पूरे साल फूल देता है. पौधा थोड़ा मजबूत होते ही हर मौसम में खूब कलियां निकलती हैं. गर्मियों में भी यह हल्की देखभाल में अच्छे फूल देता है, जिससे आपका गार्डन हमेशा खूबसूरत और महकता रहता है.
Rose cultivation: सर्दी का मौसम बागवानी करने वाले लोगों के लिए बेस्ट होता है. खास कर फूलों की खेती करने वालों लोगों के लिए सर्दी का सीजन किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि जनवरी से लेकर मार्च महीने तक फूलों के खिलने का प्राकृतिक समय होता है. इस दौरान किचन गार्डन से लेकर बगीचे तक फूलों की खुशबू से महक उठते हैं. ऐसे में अगर किसान चाहें तो अभी सफेद गुलाब की खेती कर सकते हैं. मार्केट में सफेद गुलाब की हमेशा डिमांड रहती है. अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो कमाई भी बंपर होगी. खास बात यह है कि सर्दी के मौसम में फूलों की ज्यादा देखरेख करने की जरूरत नहीं होती है.
कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, ठंड के मौसम में सफेद गुलाब बहुत तेजी से बढ़ता है. इसकी पत्तियां जल्दी फैलती हैं और कलियां भी ज्यादा निकलती हैं, जिससे पौधा घना और आकर्षक दिखने लगता है. इसी वजह से माली और गार्डन प्रेमी सर्दियों की शुरुआत में ही इसकी पौध तैयार कर लेते हैं, ताकि ठंड के चरम पर खूब सारे फूल मिल सकें. अगर आप घर पर सफेद गुलाब लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए हल्की धूप वाली जगह सबसे अच्छी होती है. सफेद गुलाब को तेज धूप की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इसे बालकनी, टैरेस या घर के बाहर ऐसी जगह लगाया जा सकता है जहां आधी धूप मिलती हो. बस मिट्टी में थोड़ा कम्पोस्ट मिलाकर पौधा लगाएं और शुरुआत में हल्का पानी देते रहें.
सफेद गुलाब को ज्यादा पानी की नहीं होती जरूरत
इसकी देखभाल भी बहुत आसान है. सफेद गुलाब को ज्यादा पानी नहीं चाहिए, हल्की नमी ही काफी होती है. ज्यादा पानी देने से जड़ें खराब हो सकती हैं. इसलिए हफ्ते में दो- तीन बार हल्की सिंचाई करें. महीने में एक बार ऑर्गेनिक खाद देने से पौधा और ज्यादा घना व स्वस्थ बढ़ता है. खास बात यह है कि सर्दियों में कीट कम होते हैं, लेकिन गुलाब पर कभी-कभी एफिड्स जैसे छोटे कीड़े लग सकते हैं. उनसे बचाने के लिए नीम के तेल का हल्का स्प्रे करें. यह सुरक्षित और असरदार तरीका है, जिससे पौधा स्वस्थ रहता है.
खुशबू हर दिन ताजगी का एहसास कराएगी
सफेद गुलाब का एक बड़ा फायदा यह है कि यह पूरे साल फूल देता है. पौधा थोड़ा मजबूत होते ही हर मौसम में खूब कलियां निकलती हैं. गर्मियों में भी यह हल्की देखभाल में अच्छे फूल देता है, जिससे आपका गार्डन हमेशा खूबसूरत और महकता रहता है. अगर आप अपनी बालकनी, टेरेस या गार्डन को खास बनाना चाहते हैं, तो इस सर्दी सफेद गुलाब जरूर लगाएं. यह कम मेहनत में आपके घर की सुंदरता बढ़ाएगा और इसकी खुशबू हर दिन ताजगी का एहसास कराएगी. सफेद गुलाब कम मेहनत में ज्यादा खूबसूरती चाहने वालों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.