गुलाब के फूलों से लद जाएगा पौधा, रखें इन खास बातों का खयाल
गुलाब की खेती करने से पहले मिट्टी की जांच कर लेनी चाहिए. गुलाब की खेती के लिए ढीली, उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बेस्ट होती है. भारी, गीली या बहुत अम्लीय मिट्टी में गुलाब के फूल नहीं आते हैं.
गुलाब की खेती किसानों के लिए एक फायदे का सौदा साबित होती है. देश-विदेश में बाजारों में इसकी बढ़ती मांग के कारण किसान अब इसकी खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. अगर गुलाब के पौधों की सही से देखभाल की जाए तो ये किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं. ऐसे में अकसर ऐसा होता है कि गुलाब के पौधों की देखभाल के बाद भी पौधों में ज्यादा संख्या में फूल नहीं आते जिसके कारण किसान निराश हो जाते हैं. ऐसा होने पर बेहद जरूरी है कि गुलाब की खेती करने वाले किसान कुछ बातों का खास खयाल रखें.
पौधे के लिए जरूरी है पानी और धूप
अगर आप गुलाब की खेती कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखान होगा कि गुलाब के पौधों को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप लगनी चाहिए. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप गुलाब के पौधों को ऐसी जगह रखें जहां पौधे पर सीधे धूप पड़ें. वहीं दूसरी ओर गुलाब के पौधे को पानी देते समय भी खास खयाल रखना चाहिए. बता दें कि, पौधे की मिट्टी को हल्का गीला रखना चाहिए , लेकिन जलभराव न हो. जलभराव होने पर या जरूरत से ज्यादा पानी देने पर गुलाब के पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं.
सही खाद का इस्तेमाल
गुलाब के पौधे से अच्छी पैदावार लेने के लिए जरूरी है कि पौधों को सही मात्रा में खाद दी जाए. फूलों के बढ़ने के लिए फॉस्फोरस बेहद जरूरी होता है. फॉस्फोरस के साथ पौधों को पोटैशियम भी देना चाहिए क्योंकि फॉल्फोरस और पोटैशियम की मदद से पौधों में फूलों की संख्या बढ़ती है. फूलों की अच्छी पैदावार के लिए गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट और सरसों की खली को मिट्टी में हर 15 से 20 दिन में डालें. नियमित रूप से पौधों को सही मात्रा में खाद देने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और फूल भी अच्छी मात्रा में आते हैं.
खेती से पहले कर लें मिट्टी की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाब की खेती करने से पहले मिट्टी की जांच कर लेनी चाहिए. गुलाब की खेती के लिए ढीली, उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बेस्ट होती है. भारी, गीली या बहुत अम्लीय मिट्टी में गुलाब के फूल नहीं आते हैं. इसके अलावा किसानों को ये सलाह दी जाती है कि गुलाब के पौधों में कीटों का खतरा गहराने लगता है. आम तौर पर गुलाब पर चेपा (Aphids), थ्रिप्स, मिलीबग जैसे कीटों का आक्रमण होने का खतरा रहता है. इन कीटों के नियंत्रण के लिए किसानों को पौधों पर एक बार नीम तेल का छिड़काव करें. अगर जरूरत पड़े तो पौधों पर हल्के कीटनाशकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.