सही देखभाल के बाद भी नहीं पनप रहा तुलसी का पौधा.. कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
आमतौर पर घरों में लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं इसलिए घर के कई सदस्य पूजा करने के लिए उसपर जल चढ़ाते हैं. इस कारण पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी मिलता है जिसके कारण जड़े भीग कर कमजोर हो जाती हैं.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ होता है. लोग अपने घरों में सुख-शांति और समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा लगाते हैं. अकसर घरों में लगा तुलसी का पौधा पनप नहीं पाता है और मुरझा कर सूख जाता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे का सूखना शुभ संकेत नहीं होता है. लेकिन कई बार तुलसी के पौधे के सूखने की कारण कुछ और होते हैं. उन्हें उगाने में की जाने वाली कुछ गलतियों के कारण पौधा सूखना लगता है और आगे जाकर झड़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि तुलसी के पौधे को घर में लगाने से पहले उसकी देखभाल की जानकारी जुटा ली जाए. इससे पौधा हरा-भरा रहेगा और घर का वातावरण भी अच्छा बना रहेगा.
समय पर बदलें गमले की मिट्टी
तुलसी का पौधा लगाते समय इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि पौधे को सही मिट्टी में लगाया जाए यानी पौधे को लगाने से पहले सही मिट्टी का चुनाव करना बेहद जरूरी है. बता दें कि तुलसी कै पौधे के लिए भुरभुरी मिट्टी बेस्ट होती है. तुलसी की जड़ें नाजुक होती हैं जिसके कारण सख्त मिट्टी में वे पनप नहीं पाती हैं और पौधा मुरझाने लगता है. अगर आपको तुलसी के गमले में मिट्टी सख्त दिखे तो उसमें तुरंद वर्मीकंपोस्ट डालें, ताकि मिट्टी हल्की और भुरभुरी बनी रहे. तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि समय-समय पर गमले की मिट्टी को जरूर बदलते रहें.
पौधे को सही जगह पर रखें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुलसी के पौधे की ग्रोथ इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने पौधे को किस जगह रखा है. बता दें कि, तुलसी के पौधे को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पौधे को आधे दिन धूप लगे और आधे दिन छाया. ताकि पौधे संतुलित और पर्याप्त मात्रा में धूप और छांव दोनों मिल सकें. इसके अलावा तुलसी के पौधे में लगने वाली मंजरी को महीने में एक बार जरूर हटाएं. ऐसा करने से तुलसी का डंठल 2 हिस्सों में बंट जाता है और पौधे को तेजी से बढ़ने का मौका मिलता है.
सही मात्रा में दें खाद और पानी
तुलसी के पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी देना भी पौधे के सूखने का एक मुख्य कारण है. दरअसल, आमतौर पर घरों में लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं इसलिए घर के कई सदस्य पूजा करने के लिए उसपर जल चढ़ाते हैं. इस कारण पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी मिलता है जिसके कारण जड़े भीग कर कमजोर हो जाती हैं और पौधा ग्रोथ नहीं कर पाता है. इसलिए पौधे को हफ्ते में 2 से 3 बार ही पानी दें. इसके अलावा अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हें तो बेहद जरूरी है कि आप पौधे को सही समय और सही मात्रा में खाद जरूर दें. बता दें कि, तुलसी के पौधे में महीने में एक बार वर्मी कम्पोस्ट के साथ इप्सम सॉल्ट का स्प्रे और फर्टिलाइजर हर हफ्ते अदल-बदल कर डालें.