तराजू की छुट्टी..अब फोटो से पता लग जाएगा बकरे का वजन, CIRG ला रहा है गजब का AI ऐप

यह ऐप बकरी पालकों और बकरा खरीदने वालों दोनों के लिए मददगार साबित होगा. सही वजन पता होने से कीमत तय करने में पारदर्शिता आएगी और कोई किसी को ठग नहीं पाएगा.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 7 Jun, 2025 | 10:38 AM

अब बकरा खरीदने या बेचने से पहले वजन तौलने के लिए तराजू की जरूरत नहीं पड़ेगी. तकनीक ने पशुपालन की दुनिया में भी कदम रख दिया है. केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) एक ऐसा मोबाइल ऐप लेकर आ रहा है जो बकरे की सिर्फ तीन तस्वीरें देखकर उसका वजन बता देगा और वो भी बिना किसी तराजू के.

कैसे काम करेगा ये ऐप?

इस AI आधारित ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा. बस बकरे की तीन तस्वीरें अलग-अलग कोणों से लेनी होंगी, आगे से, साइड से और ऊपर से. इसके बाद ऐप इन तस्वीरों का विश्लेषण कर बकरे का अनुमानित वजन बता देगा. CIRG के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चटली के अनुसार, यह ऐप अगले 3-4 महीनों में आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा.

किसानों और खरीदारों के लिए वरदान

यह ऐप बकरी पालकों और बकरा खरीदने वालों दोनों के लिए मददगार साबित होगा. सही वजन पता होने से कीमत तय करने में पारदर्शिता आएगी और कोई किसी को ठग नहीं पाएगा. इससे खासकर छोटे किसान, जो अक्सर नुकसान में रहते हैं, उन्हें बड़ा फायदा होगा.

बकरी पालन को मिलेगा नया आकार

भारत में बकरी पालन एक बड़ा व्यवसाय है, लेकिन आज भी यह काफी हद तक असंगठित है. व्यापारी आमतौर पर बकरे की संख्या देखकर सौदा करते हैं, न कि वजन देखकर. इसका सीधा नुकसान छोटे किसानों को होता है. इस ऐप के जरिए न केवल सही कीमत तय करना आसान होगा, बल्कि बकरी पालन को वैज्ञानिक और व्यवस्थित बनाने में भी मदद मिलेगी.

देश में कितने बकरे हैं?

2019 की पशुगणना के अनुसार, भारत में करीब 15-16 करोड़ बकरे-बकरियां हैं. इनमें से लगभग 12 करोड़ बकरे मांस उत्पादन के लिए तैयार किए जाते हैं. ऐसे में अगर सही वजन की जानकारी मिल जाए, तो यह बाजार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 Jun, 2025 | 10:14 AM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?