बकरी खरीदने जा रहे हैं? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो जेब खाली हो जाएगी!

बकरी खरीदने से पहले उसकी सेहत पहचानना बहुत जरूरी है, क्योंकि बीमार बकरी लेने से नुकसान बढ़ जाता है. आंख, नाक, त्वचा, दांत और व्यवहार देखकर सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ सरल संकेत आपको कुछ ही मिनटों में बता देते हैं कि बकरी स्वस्थ है या नहीं, जिससे गलत सौदा होने से बचा जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 11 Dec, 2025 | 07:12 PM

Goat Farming : बकरी पालन गांव हो या शहर, कहीं भी अच्छी कमाई का बढ़िया तरीका माना जाता है. लेकिन असली कमाई तभी होती है, जब आप स्वस्थ और तंदुरुस्त बकरी खरीदते हैं. कई बार लोग जल्दी-जल्दी में जानवर खरीद लेते हैं और बाद में पता चलता है कि वह बीमार थी, ठीक से खाती नहीं थी या दूध नहीं दे पा रही थी. ऐसे में पैसा भी बर्बाद होता है और मेहनत भी. इसीलिए बकरी खरीदने से पहले कुछ ऐसी बातें जरूर जांच लेनी चाहिए, जो आपको गलत सौदा करने से बचा सकती हैं. आज हम आपको बेहद आसान भाषा में ऐसे ही सरल और असरदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप मिनटों में हेल्दी बकरी की पहचान कर सकेंगे.

दिखने से ही समझ जाएं-बकरी स्वस्थ है या नहीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले बकरी का बाहरी रूप देखकर उसकी सेहत का अंदाजा लगाएं. एक स्वस्थ बकरी  की आंखें चमकीली और साफ होती हैं, उन पर कोई पीला-पन नहीं होता. अगर आंखें फीकी, सुस्त या पीली दिखें, तो यह बीमारी का संकेत हो सकता है. बकरी की नाक भी साफ होनी चाहिए. अगर नाक से बार-बार पानी बह रहा हो या छींक आ रही हो, तो यह सर्दी, इंफेक्शन या श्वसन समस्या का लक्षण है. बकरी की त्वचा भी एक बड़े संकेत की तरह काम करती है. फटी हुई, रूखी या बीच-बीच में बाल झड़े हुए हों, तो सेहत ठीक नहीं है. वहीं एक तंदुरुस्त बकरी की खाल चमकदार और मुलायम होती है.

बकरी का व्यवहार बहुत कुछ बता देता है

बकरी खरीदते समय  उसका चलना-फिरना, चंचलता और सक्रियता जरूर देखें. स्वस्थ बकरी हमेशा एक्टिव रहती है, उछलती-कूदती है, समूह में चलती है और खाने की तरफ जल्दी आकर्षित होती है. अगर बकरी बहुत सुस्त हो, दूर खड़ी रहे, आंखें बंद-सी रखे या किसी को प्रतिक्रिया न दे, तो यह कमजोरी या बीमारी  का साफ संकेत है. बकरी की सांस भी ध्यान से सुनें. अगर सांस तेज, सीटी जैसी आवाज वाली या अनियमित हो, तो यह फेफड़ों की बीमारी की ओर इशारा करता है.

मुंह, दांत और मल-सबकी जांच जरूरी

कई लोग यह गलती करते हैं कि सिर्फ ऊपर-ऊपर से देखकर बकरी खरीद लेते हैं. जबकि असली सेहत की जानकारी मुंह और दांत देखकर ही मिलती है. स्वस्थ बकरी के मुंह से बदबू नहीं आती और मसूड़े गुलाबी रंग के होते हैं. अगर मुंह से तेज बदबू आए या मसूड़े सफेद-सफेद दिखें, तो खून की कमी या इंफेक्शन  की संभावना रहती है. दांत भी मजबूत और सही आकार के होने चाहिए, क्योंकि बकरी का पूरा स्वास्थ्य इसी पर निर्भर करता है. अगर दांत टूटे हों या घिसे हों, तो भविष्य में खाने में दिक्कत आएगी. इसके अलावा बकरी का मल भी देख सकते हैं. स्वस्थ बकरी का मल गोल-गोल, सूखा और समान आकार का होता है. अगर मल ज्यादा पतला, बदबूदार या चिपचिपा हो, तो पेट की बीमारी का खतरा रहता है.

Published: 12 Dec, 2025 | 06:45 AM

Topics: