Dairy Farming: सर्दियों में गाय-भैंस को बस इतनी मात्रा में दें ये सफेद चीज, 10-15% तक बढ़ेगा दूध उत्पादन!

Dairy Farming Tips: सर्दियों में किसान अक्सर परेशान रहते हैं क्योंकि ठंड के मौसम में गाय-भैंस कम पानी पीती हैं, भूख घट जाती है और दूध की मात्रा भी घटने लगती है. ऐसे में पशुपालन में नुकसान से बचने और दूध उत्पादन बनाए रखने के लिए एक सरल लेकिन असरदार उपाय है. विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना सिर्फ 13 ग्राम साधारण नमक देने से न सिर्फ पशुओं की भूख बढ़ती है, बल्कि उनका पाचन, ऊर्जा स्तर और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. इससे दूध की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में बढ़ोतरी होती है और पशु स्वस्थ व सक्रिय रहते हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 16 Nov, 2025 | 07:48 PM
1 / 6Dairy Farming: नमक सोडियम और क्लोराइड की पूर्ति करता है, जो पशुओं के पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और भूख बढ़ाता है. अच्छे से खाना खाने पर दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं.

Dairy Farming: नमक सोडियम और क्लोराइड की पूर्ति करता है, जो पशुओं के पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और भूख बढ़ाता है. अच्छे से खाना खाने पर दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं.

2 / 6Dairy Farming Tips: जब पशु के शरीर में नमक की कमी होती है, तो पशु लकड़ी, दीवार, कपड़े या यहां तक कि मलमूत्र चाटने लगते हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि उनके शरीर में जरूरी तत्वों की कमी हो गई है.

Dairy Farming Tips: जब पशु के शरीर में नमक की कमी होती है, तो पशु लकड़ी, दीवार, कपड़े या यहां तक कि मलमूत्र चाटने लगते हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि उनके शरीर में जरूरी तत्वों की कमी हो गई है.

3 / 6Pashuon Ke Liye Namak Ke Fayde: रोजाना 13 ग्राम नमक गुनगुने पानी में मिलाकर पिलाने से पशु की प्यास बढ़ती है, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बना रहता है और दूध उत्पादन प्राकृतिक रूप से बढ़ता है.

Pashuon Ke Liye Namak Ke Fayde: रोजाना 13 ग्राम नमक गुनगुने पानी में मिलाकर पिलाने से पशु की प्यास बढ़ती है, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बना रहता है और दूध उत्पादन प्राकृतिक रूप से बढ़ता है.

4 / 6Benefits Of Salt For Animals: नमक को भूसे या हरे चारे में मिलाकर देने से पशु पूरा चारा स्वाद के साथ खाते हैं, भूख बढ़ती है और पोषक तत्व अच्छे से ग्रहण होते हैं, जिससे उनकी सेहत बेहतर रहती है.

Benefits Of Salt For Animals: नमक को भूसे या हरे चारे में मिलाकर देने से पशु पूरा चारा स्वाद के साथ खाते हैं, भूख बढ़ती है और पोषक तत्व अच्छे से ग्रहण होते हैं, जिससे उनकी सेहत बेहतर रहती है.

5 / 6Namak Ke Fayde: नमक पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, ऊर्जा स्तर बढ़ाता है, पाचन क्रिया दुरुस्त रखता है और त्वचा की खुजली या अन्य समस्याओं से बचाता है.

Namak Ke Fayde: नमक पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, ऊर्जा स्तर बढ़ाता है, पाचन क्रिया दुरुस्त रखता है और त्वचा की खुजली या अन्य समस्याओं से बचाता है.

6 / 6Pashu Palan Ke Tips: कई किसानों का अनुभव है कि नियमित नमक देने से कुछ हफ्तों में दूध की मात्रा 10-15% तक बढ़ जाती है. साथ ही पशु शांत, सक्रिय और पूरी तरह स्वस्थ बने रहते हैं, जिससे पशुपालन लाभदायक बनता है.

Pashu Palan Ke Tips: कई किसानों का अनुभव है कि नियमित नमक देने से कुछ हफ्तों में दूध की मात्रा 10-15% तक बढ़ जाती है. साथ ही पशु शांत, सक्रिय और पूरी तरह स्वस्थ बने रहते हैं, जिससे पशुपालन लाभदायक बनता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?