बार-बार आपकी गाय लात मारती है तो क्या करें? जानिए कैसे सुधारे आदत

अगर गाय दूध दुहते समय लात मारती है, तो उसे उसी समय थोड़ा दाना या खली खाने को दें. जब उसका ध्यान खाने में लगा रहेगा, तो वह आराम से दूध देने लगेगी. यह तरीका सबसे सुरक्षित और असरदार माना जाता है. अगर पशु किसी खास व्यक्ति से चिढ़ता है, तो बेहतर है कि कुछ दिन तक कोई दूसरा व्यक्ति दूध निकाले.

नई दिल्ली | Updated On: 31 Dec, 2025 | 03:00 PM

Dairy farming problems: पशुपालन करने वाले किसानों और डेयरी मालिकों के लिए गाय या भैंस का दूध देना ही रोजगार का सबसे बड़ा सहारा होता है. लेकिन कई बार दूध दुहते समय पशु का लात मारना एक बड़ी परेशानी बन जाता है. इससे न सिर्फ दूध गिरकर नुकसान होता है, बल्कि पशुपालक को चोट लगने का भी खतरा रहता है. कई लोग गुस्से में आकर पशु को डांट देते हैं या मारने लगते हैं, लेकिन इससे समस्या और बढ़ जाती है. सच यह है कि लात मारना पशु की कोई बदतमीजी नहीं, बल्कि उसके शरीर या मन से जुड़ा एक संकेत होता है.

तो चलिए जानते हैं कि गाय या भैंस दूध दुहते समय लात क्यों मारती है और बिना मार-पीट के, प्यार और समझदारी से इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है.

लात मारने के पीछे का कारण

अक्सर गाय या भैंस तब लात मारती है जब वह किसी तरह की असहजता महसूस कर रही होती है. कई बार यह शारीरिक परेशानी होती है और कई बार मानसिक तनाव. यदि गाय हीट में हो या हाल ही में गर्भाधान हुआ हो, तो उसके शरीर में हार्मोनल बदलाव आते हैं. इस दौरान वह चिड़चिड़ी हो सकती है और दूध निकालते समय लात मारने लगती है.

थनों में दर्द, सूजन या इंफेक्शन भी एक बड़ा कारण होता है. अगर थनों में हल्की सी भी चोट या मास्टाइटिस जैसी समस्या हो, तो दूध दुहते समय दर्द बढ़ जाता है और गाय खुद को बचाने के लिए लात मारती है. कई बार पशु किसी खास व्यक्ति से डर या चिढ़ महसूस करता है. ऐसे में वही व्यक्ति जब दूध निकालता है, तो पशु बेचैन होकर लात मार देता है.

कमजोरी, सही आहार की कमी, तेज गर्मी या तबीयत खराब होना भी इस व्यवहार को बढ़ाता है. पशु बोलकर अपनी परेशानी नहीं बता सकता, इसलिए उसका व्यवहार ही उसकी भाषा होता है.

गुस्से से नहीं, समझदारी से करें समस्या का समाधान

सबसे जरूरी बात यह है कि पशु को कभी मारें नहीं. मारने से वह और डर जाता है, तनाव में आ जाता है और धीरे-धीरे दूध देना भी कम कर सकता है. अगर आपकी गाय बार-बार लात मार रही है, तो सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि वह ऐसा क्यों कर रही है.

दूध दुहते समय पशु को शांत माहौल दें. तेज आवाज, शोर-शराबा या जल्दबाजी से बचें. धीरे-धीरे, प्यार से थनों को साफ करें और हल्के हाथ से दूध निकालें. कई बार केवल तरीका बदलने से ही समस्या खत्म हो जाती है.

दूध दुहते समय अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

अगर गाय दूध दुहते समय लात मारती है, तो उसे उसी समय थोड़ा दाना या खली खाने को दें. जब उसका ध्यान खाने में लगा रहेगा, तो वह आराम से दूध देने लगेगी. यह तरीका सबसे सुरक्षित और असरदार माना जाता है.

अगर पशु किसी खास व्यक्ति से चिढ़ता है, तो बेहतर है कि कुछ दिन तक कोई दूसरा व्यक्ति दूध निकाले. कई मामलों में इससे गाय का व्यवहार अपने आप सुधर जाता है. गर्मी के मौसम में पशु के आसपास पंखा या कूलर लगाएं और साफ पानी हमेशा उपलब्ध रखें, क्योंकि गर्मी भी चिड़चिड़ापन बढ़ाती है.

अगर कमजोरी दिख रही हो, तो हरा चारा, संतुलित दाना और मिनरल मिक्सचर देना शुरू करें. जैसे-जैसे पशु की सेहत सुधरेगी, उसका व्यवहार भी शांत होता जाएगा.

कब बुलाएं पशु चिकित्सक

अगर आपने सभी उपाय आजमा लिए हैं और फिर भी गाय लगातार लात मार रही है, तो यह किसी अंदरूनी बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में देर न करें और तुरंत पशु चिकित्सक से जांच कराएं. कई बार मामूली इलाज से ही थनों का दर्द या संक्रमण ठीक हो जाता है और समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाती है.

प्यार और देखभाल से बदलेगा व्यवहार

याद रखें, गाय या भैंस आपके परिवार का ही एक सदस्य है. जितना प्यार और ध्यान आप उसे देंगे, उतना ही वह आपको बेहतर दूध और भरोसा देगी. लात मारने की समस्या को डांट-डपट से नहीं, बल्कि समझदारी, धैर्य और सही देखभाल से ही दूर किया जा सकता है. सही तरीके अपनाकर आप न सिर्फ अपने नुकसान से बच सकते हैं, बल्कि अपने पशु को भी स्वस्थ और खुश रख सकते हैं.

Published: 31 Dec, 2025 | 02:59 PM

Topics: