Top 20 News Today: महाराष्ट्र में नेचुरल फार्मिंग मिशन, मैसुरू में बाघ ने ग्रामीण को मार डाला, बिहार चुनाव अपडेट्स, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही है, हवा की स्पीड फिर से कम होने से थोड़ी और खराब हो गई. दिल्ली को गैस चेंबर बनने से बचाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Agriculture News in Hindi: हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है. अक्टूबर अब अपने आखिरी दिनों में है, लेकिन गर्मी ने दोबारा दस्तक दे दी है. सुबह और शाम हल्की ठंड जरूर महसूस हो रही है, मगर दिन में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है. हिमालयी क्षेत्र में 27 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर सीधे दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा पर पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर की शाम से बादल छाने लगेंगे और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 26 Oct, 2025 | 08:07 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 07:25 PM (IST)

    आधार कार्ड में डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक अपडेट के लिए नागरिक आधार सेवा केंद्र में कर सकेंगे आवेदन

    मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के नागरिक आधार कार्ड में डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक अपडेट के आवेदन आधार सेवा केंद्र में कर सकते है. आवेदन के पश्चात संशोधन सफलतापूर्वक पूरा होने में सामान्यतः 30 दिवस का समय लगता है. आधार कार्ड मे नाम संशोधन की सीमा 2 बार, जन्म दिनांक 1 बार एवं जेंडर संशोधन 1 बार किया जा सकता है. पता अपडेट करने की कोई सीमा नहीं है। सीमा पार होने के पश्चात किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए अपवाद प्रकरण के रूप मे आवेदन किया जाता है. अपवाद प्रकरण में यूआईडीएआई द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1947 अथवा ईमेल help@uidai.gov.in पर नागरिक द्वारा अपडेट विवरण प्रदान कर प्रकरण दर्ज किया जा सकता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 07:14 PM (IST)

    पीएम हिसाब दें कि 11 सालों में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया - तेजस्वी यादव

    पटना, बिहार: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...वे (पीएम) बिहार को ठगने आ रहे हैं. यह सबको पता है. हम प्रधानमंत्री से बस यही जानना चाहते हैं कि आपने 11 सालों में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया? बस हमें इसका हिसाब दिखा दीजिए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 06:58 PM (IST)

    ट्रंप के 'रूसी तेल' के दावे को दोहराने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार की चुटकी ली

    नई दिल्ली: (26 अक्टूबर) कांग्रेस ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को दोहराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कि भारत रूसी तेल की खरीद में कटौती कर रहा है, और कहा कि "कोई हैरानी नहीं" कि प्रधानमंत्री का "हग्लोमेसी" आज कुआलालंपुर में नहीं दिख रहा है. विपक्षी पार्टी का यह तंज तब आया जब ट्रंप, ASEAN समिट में शामिल होने के लिए मलेशिया जाते समय, रिपोर्टरों से कहा कि "भारत रूसी तेल की खरीद में पूरी तरह से कटौती कर रहा है." कांग्रेस के कम्युनिकेशन्स के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी, जयराम रमेश ने कहा, "कल रात, कुआलालंपुर जाते समय एयर फोर्स वन में, राष्ट्रपति ट्रंप ने – कम से कम छठी बार – यह दावा दोहराया कि भारत रूसी तेल के इंपोर्ट में कटौती कर रहा है. इस बार उन्होंने कहा है कि भारत रूसी तेल का इंपोर्ट जीरो कर देगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 06:45 PM (IST)

    रजत जयंती पर तिलहन कृषक मेला सह सम्मेलन का आयोजन

    छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ कृषि उपज मंडी परिसर में ‘‘तिलहन कृषक मेला सह सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष दो हजार सैंतालीस तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर अग्रसर हैं. इस दिशा में दलहन-तिलहन का अधिक उत्पादन देश को खाद्य तेल के आयात से मुक्ति दिलाएगा और आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत करेगा. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों और हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 06:30 PM (IST)

    पीएम मोदी-नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा - धर्मेंद्र प्रधान

    पटना (बिहार): बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "इनके परिवार ने दशकों तक बिहार में सरकार चलाएं और उनके सहयोगी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख खानदान तीन-तीन पीढ़ी तक देश में सरकार चलाएं. उस समय इनके सारे दायित्व तब कहां गए थे...इन्होंने अपने समय में भ्रष्टाचार,परिवारवाद , भाई-भतीजावाद और लोगों को कष्ट देना इनकी नीति थी उसी का नाम बिहार में जंगलराज है....बिहार की जनता इनको पिछले दिनों में भी अस्वीकार की थी और इस बार भी पीएम मोदी-नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 06:12 PM (IST)

    बिहार चुनाव: भारत निर्वाचन आयोग कल 27 अक्टूबर को शाम 4:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

    भारत निर्वाचन आयोग कल 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. बिहार चुनाव को लेकर कुछ बड़े ऐलान की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 05:58 PM (IST)

    उत्तराखंड सीएम ने 102 करोड़ लागत की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने किया शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग, 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री ने कुल 102 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से 11 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिसमें छह योजनाओं का लोकार्पण और पांच योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 05:46 PM (IST)

    पंजाब के तरनतारन में पराली जलाना जारी है, वीडियो सामने आया

    तरनतारन (पंजाब): पंजाब में पराली जलाना जारी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 05:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार, गवर्नर देवव्रत के नेतृत्व में नेचुरल फार्मिंग मिशन शुरू करेगी: CM

    मुंबई: (24 अक्टूबर) महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को यहां राजभवन में नेचुरल फार्मिंग पर एक कॉन्फ्रेंस में मंत्रियों और राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित किया. इसमें शामिल होने वालों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे, लेजिस्लेटिव काउंसिल चेयरपर्सन राम शिंदे, डिप्टी चेयरपर्सन डॉ. नीलम गोरहे, मंत्री, विधायक और चीफ सेक्रेटरी राजेश कुमार वगैरह शामिल थे. अपने भाषण में, देवव्रत, जो पड़ोसी राज्य गुजरात के गवर्नर भी हैं, ने ऑर्गेनिक फार्मिंग और नेचुरल फार्मिंग के बीच अंतर पर रोशनी डाली.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 05:14 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर और नक्सलवाद के खात्मे ने त्योहारों में रंग भर दिया: PM मोदी

    नई दिल्ली: (26 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छठ पूजा के मौके पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और माओवादी खतरे को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से इस साल त्योहार और भी रंगीन हो गए हैं. अपने महीने के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 127वें एडिशन में, प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पूजा भक्ति, स्नेह और परंपरा का संगम है और यह भारत की सामाजिक एकता को दिखाता है.

    मोदी ने कहा, "छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच गहरी एकता को दिखाता है। समाज का हर वर्ग छठ घाटों पर एक साथ आता है. उन्होंने कहा, "यह नजारा भारत की सामाजिक एकता का सबसे खूबसूरत उदाहरण है। आप कहीं भी हों, देश में हों या दुनिया के किसी भी कोने में, अगर आपको मौका मिले, तो छठ त्योहार में हिस्सा जरूर लें. त्योहारों के मौसम के मौके पर नागरिकों को लिखे अपने पत्र को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की उपलब्धियों ने त्योहारों के मौसम को और भी शानदार बना दिया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 04:47 PM (IST)

    छत्तीसगढ़: कांकेर में 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया, AK-47 समेत 18 हथियार सौंपे

    कांकेर: (26 अक्टूबर) एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को 21 माओवादी कैडरों ने अधिकारियों को 18 हथियार सौंपकर सरेंडर कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बस्तर रेंज पुलिस की शुरू की गई 'पूना मार्गेम: रिहैबिलिटेशन थ्रू रीइंटीग्रेशन' पहल के तहत हथियार डाले.

    अधिकारी ने कहा, "21 में डिवीज़न कमेटी सेक्रेटरी मुकेश शामिल हैं. 13 महिला उग्रवादी हैं. 21 में चार डिवीज़नल कमेटी मेंबर, नौ एरिया कमेटी मेंबर और आठ गैरकानूनी आंदोलन के निचले लेवल के लोग शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 04:42 PM (IST)

    वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल से दो दिन की यात्रा पर बेल्जियम के ब्रुसेल्स जाएंगे

    वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल से दो दिन की यात्रा पर बेल्जियम के ब्रुसेल्स जाएंगे. मंत्री यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफ्कोविक के साथ चर्चा करेंगे. यह यात्रा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते -एफटीए पर जारी वार्ता के एक महत्वपूर्ण चरण में हो रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 04:35 PM (IST)

    मैसूर जिले के गांव में बाघ ने आदमी को मार डाला

    मैसूर (कर्नाटक): (26 अक्टूबर) अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एक बाघ ने एक और आदमी को मार डाला, जिसके बाद मैसूर जिले के कुछ गांवों में दहशत फैल गई है. उन्होंने बताया कि यह घटना सारागुरु तालुक के मुल्लूर गांव के पास हुई. वन अधिकारियों के मुताबिक, मुल्लूर के 58 साल के पशुपालक राजशेखर मूर्ति पर दोपहर में खुले मैदान में अपने मवेशी चराते समय एक आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 04:25 PM (IST)

    ट्रिब्यूनल ने एक्सीडेंट में मारे गए सिक्योरिटी गार्ड के परिवार को 13.85 लाख रुपये का मुआवजा दिया

    ठाणे: (26 अक्टूबर) मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) ने 2022 में एक सड़क एक्सीडेंट में मारे गए 53 साल के सिक्योरिटी गार्ड के परिवार को 13.85 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, यह एक्सीडेंट 14 मई, 2022 को हुआ था, जब पीड़ित कमलेश राममूरत सिंह महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के कंपाउंड में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर ड्यूटी पर थे.

    ठाणे के एक हॉस्पिटल का एक पिक-अप ट्रक, जो तेज़ी और लापरवाही से चला रहा था, एक खड़ी वैन से टकरा गया. टक्कर लगने से सिंह वैन और कंपनी के कंपाउंड की दीवार के बीच दब गए. उनके सिर में चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Oct 2025 04:10 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2025 में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 2025 में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, "अपने आसियान परिवार के साथ फिर एक बार मुझे जुड़ने का मौका मिला है. मुझे बहुत खुशी हो रही है. आसियान के सफल अध्यक्षता के लिए मैं पीएम अनवर इब्राहिम को बधाई देता हूं. भारत के देश समन्वयक की भूमि का कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का धन्यवाद करता हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 03:58 PM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 03:42 PM (IST)

    लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का बड़ा बयान, कही ये बात

    लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि महाराजा हरि सिंह के प्रति जो सम्मान है, उसको प्रकट करने के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं. उनकी दूरदर्शिता के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. अपना राज-पाठ त्याग कर उन्होंने इस मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए जो काम किया, वो सराहनीय है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 03:25 PM (IST)

    ओडिशा की कैबिनेट ने फसल विविधीकरण कार्यक्रम के लिए 1,523.98 करोड़ रुपये मंजूर किए

    ओडिशा की कैबिनेट ने शनिवार को फसल विविधीकरण कार्यक्रम के लिए 1,523.98 करोड़ रुपये मंजूर किए और इसे 2025- 26 से 2027- 28 तक अगले तीन साल के लिए बढ़ा दिया. यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और स्थायी खेती को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक धान की खेती से अन्य फसलों की ओर बदलाव को प्रोत्साहित करती है. यह कार्यक्रम पहली बार खारिफ-2021 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ था, जिसमें उच्च भूमि और मध्यम भूमि वाले धान क्षेत्रों को गैर-धान क्षेत्रों में बदला गया. सफलता के बाद इसे 2022- 23 में दो नए घटकों के साथ जारी किया गया. देशी सुगंधित चावल को बढ़ावा और चावल के बंजर/fallow क्षेत्रों का समग्र प्रबंधन.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 03:07 PM (IST)

    बिहार को बर्बाद करने वाले लोग अगर नायक हैं तो खलनायक कौन हैं- प्रशांत किशोर

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अभियान छठ के बाद शुरू होगा. हम लोगों और अपने साथियों से मिल रहे हैं... हम छठ के बाद 28 तारीख से अभियान शुरू करेंगे. बिहार को बर्बाद करने वाले लोग अगर नायक हैं तो खलनायक कौन हैं? बिहार की जनता जानती है कि किन लोगों ने बिहार की यह हालत की है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 02:50 PM (IST)

    दिल्ली में अभूतपूर्व योजना छठ के लिए बनाई गई है, हर जिले में बनाए जा रहे मॉडल घाट- प्रवेश वर्मा

    दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूरे दिल्ली में अभूतपूर्व योजना छठ के लिए बनाई गई है. हर जिले में मॉडल घाट बनाए जा रहे हैं.  ये इस क्षेत्र का सबसे बड़ा घाट है. हम हर साल इसकी भव्यता बढ़ाने का काम करेंगे और इस बार पीएम मोदी भी हमारे साथ दिल्ली में छठ मनाएंगे. ये खुशखबरी है. इस बार कोई भी नहीं है. हम अपनी तरफ से बहुत अच्छी तैयारी किए हुए हैं. पहले यमुना घाट पर छठ नहीं मनाया जाता था इस बार वहां पर करीब 20 छठ घाट बनाए जा रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 02:34 PM (IST)

    बारामती हवाई अड्डे पर पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस, परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    सीएम देवेंद्र फडणवीस सतारा जिले के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखने के लिए बारामती हवाई अड्डे पर पहुंचे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 02:19 PM (IST)

    CM योगी की हापुड़ में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 02:03 PM (IST)

    मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया

    दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और नांगलोई जाट और निहाल विहार में लोगों से बातचीत की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 01:46 PM (IST)

    7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हो रहे हैं-शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड पर कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया है कि 7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हो रहे हैं, जिसे हमें एक बड़े उत्सव की तरह मनाना चाहिए. इसके अलावा 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मन की बात’ अब हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 01:28 PM (IST)

    अगर वे महागठबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं तो वे बिहार को कैसे संभालेंगे- जगदंबिका पाल

    बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर वे गठबंधन नहीं संभाल पा रहे हैं, तो वे बिहार को कैसे संभालेंगे? ये दल चुनाव के दौरान मतभेदों के कारण अलग हो गए, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की घोषणा करके महागठबंधन को सील करने की कोशिश की है. जब वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं तो वे कोई भी झूठा वादा कर सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 01:07 PM (IST)

    बिहार वासियों इस धोखे में मत आना, RJD एक ही मॉडल है जमीन दो और नौकरी लो- रवि शंकर प्रसाद

    भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी(RJD) हताशा है. उन्होंने पहले कहा कि हम सभी को घरों में सरकारी नौकरी दे देंगे. इन्होंने कहा कि हम 1 करोड़ 26 लाख जीविका दीदी को पर्मानेंट कर देंगे. बिहार वासियों इस धोखे में मत आना. इनका एक ही मॉडल है जमीन दो और नौकरी लो. उनका कोई रोड मैप नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 12:50 PM (IST)

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार वहां बन रही है- बाबूलाल मरांडी

    झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि इस बारे में अपने कार्यकर्ता और लोगों से बात होती है. सब यही बता रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार वहां बन रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 12:32 PM (IST)

    8 वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश में 42 मेडिकल कॉलेज बनवाए- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करीब पिछले 8 वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश में 42 मेडिकल कॉलेज बनवाए हैं. यहां 2 AIIMS बने हैं. इससे उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके. धर्म के सभी साधन और जीवन का उद्देश्य, स्वस्थ्य शरीर से ही संभव हो सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 12:14 PM (IST)

    यूपी में किसानों को आधी कीमत में मिलेंगे रबी फसलों के बीज

    उत्तर प्रदेश में धान की कटाई धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. इसके साथ ही किसानों ने रबी फसल की बिवाई करने के लिए खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है. लेकिन रबी फसल की बुवाई करने से पहले किसानों के लिए राहतभरी खबर है. उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने आधी कीमत में किसानों को रबी फसल के उन्नत किस्मों के बीज देने का फैसला किया है, ताकि अन्नदाता को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और पैदावार बढ़े.

    कृषि विभाग रबी सीजन 2025 के तहत 50 फीसदी की सब्सिडी पर गेहूं सहित दलहन और तिलहन का बीज वितरित कर रहा है. अगर किसान चाहें, तो गेहूं, सरसों, तोरिया, राई अलसी, चना, मसूर और मटर के बीज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 11:52 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में धान खरीदी ने पकड़ी रफ्तार, 44,127 टन के पार पहुंचा आंकड़ा

    उत्तर प्रदेश में धान खरीदी में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. इस साल अब तक 44,127.91 मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 25,329.75 मीट्रिक टन था. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, आम धान 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए 2,389 रुपये  प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है. इस साल 7,507 किसानों से धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,517 थी. वहीं, बाजरा की खरीद 4,153.35 मीट्रिक टन हुई, जो पिछले साल के 4,021.39 मीट्रिक टन से थोड़ी अधिक है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 11:37 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी अस्पताल का किया उद्घाटन, ये नेता रहे मौजूद

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदिरापुरम, गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भी मौजूद रहे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 11:16 AM (IST)

    यूपी में धान खरीदी में तेजी, 44,127.91 मीट्रिक टन खरीदा गया अनाज

    उत्तर प्रदेश में धान खरीदी में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. इस साल अब तक 44,127.91 मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 25,329.75 मीट्रिक टन था. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, आम धान 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए 2,389 रुपये  प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है. इस साल 7,507 किसानों से धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,517 थी. वहीं, बाजरा की खरीद 4,153.35 मीट्रिक टन हुई, जो पिछले साल के 4,021.39 मीट्रिक टन से थोड़ी अधिक है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, किसानों को अपनी फसल बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान मिल रहा है. इस साल अब तक धान किसानों को 86.68 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 43.91 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. वहीं, बाजरा किसानों को भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 8.43 करोड़ रुपये भेजे गए, जो पिछले साल के 7.63 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं. समय पर भुगतान बढ़ने से सरकार की किसानों के लिए बढ़ती पहल और उनकी भलाई के प्रति प्रतिबद्धता साफ दिखती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 11:01 AM (IST)

    . शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है- मनोज तिवारी

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा कि ये लोग अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है विधानसभा में नहीं. अपनी क्षमता के अनुसार बात करनी चाहिए. जब आप (RJD) सरकार में थे तब अपराधियों का राज था. ये लोग(RJD) शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं. शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है.  इनकी पहचान बिहार को लूटने की है. अब बिहार को बड़े-बड़े पुल, रोजगार, AIIMS और अधिक सहायता देने का काम NDA करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    औरंगाबाद' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' रेलवे स्टेशन कर दिया गया

    औरंगाबाद' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' रेलवे स्टेशन कर दिया गया: दक्षिण मध्य रेलवे

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 10:28 AM (IST)

    प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है- तेजस्वी यादव

    महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है. हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं. लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है. लोग भाजपा को समझ चुके हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 10:12 AM (IST)

    यूपी में पराली जालने के मामले में बढ़ोतरी, 734 घटना आई सामने

    जब भी पराली जालने की बात होती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहले पंजाब और हरियाणा की तस्वीर उभरकर सामने आती है. लोगों को लगता है कि केवल इन दोनों राज्यों में ही पराली जलाई जाती है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. इस साल उत्तर प्रदेश में अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में पराली जलाने के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में यह संख्या कम हुई है. इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) के तहत किए गए CREAMS सर्वे के अनुसार, 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक यूपी में 734 पराली जलाने की घटनाएं हुईं. हालांकि, पंजाब में 561, मध्य प्रदेश में 444, राजस्थान में 358, हरियाणा में 61 और दिल्ली में 3 मामले दर्ज किए गए. कुल मिलाकर छह राज्यों में 2,161 मामले सामने आए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 09:55 AM (IST)

    संजय कुमार झा ने दी बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं

    JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "बिहारवासियों को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह लोक आस्था का पर्व है... सभी जगह ट्रेन का इंतजाम है... बिहार से डॉक्टरों, बच्चों और उद्योगपतियों का पैसों के लिए अपहरण किया जाता था... उन लोगों ने 15 सालों तक बिहार को बर्बाद किया. नीतीश कुमार को बिहार को ठीक करने में सालों लगे थे..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 09:31 AM (IST)

    पहले यमुना में 5 किलोमीटर लंबा और 10 फुट ऊंचा झाग था, पर अब स्थिति बहुत बदल गई- कपिल मिश्रा

    दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि वे घाटों की स्थिति देखने के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि पहले यमुना में 5 किलोमीटर लंबा और 10 फुट ऊंचा झाग था, लेकिन अब स्थिति बहुत बदल गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से पूर्वांचल के लोगों को घाटों पर पूजा करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब यह काम सिर्फ 7 महीनों में संभव हो रहा है, जो उनके लिए राहत की बात है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    कर्नाटक के हुब्बली में किसानों का प्रदर्शन, कर रहे MSP की मांग

    कर्नाटक के हुब्बली में किसानों ने प्याज की फसल लेकर APMC गेट पर प्रदर्शन किया. वे सरकार से प्याज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने और हरी मूंग खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व ज़िला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शिवानंद करीगर ने किया. किसान ब्याहट्टी, कुसुगल, गोपनाकॉप्पा, उनकाल सहित कई गांवों से ट्रैक्टर लेकर आए और सरकार व व्यापारियों के खिलाफ नारे लगाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 09:03 AM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने वालों के खिलाफ 241 FIR दर्ज, एक्शन में सरकार

    पंजाब पुलिस ने अब तक 241 FIRs दर्ज की हैं, जिनमें किसान पराली जलाने के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में शामिल हैं. इनमें से 68 FIRs सिर्फ तारनतारन जिले में दर्ज की गई हैं, जो सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले वाला जिला है. किसानों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई  की गई है, जो सार्वजनिक अधिकारी के आदेश का पालन न करने के लिए लागू होती है. पराली जलाने को रोकने के लिए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने उल्लंघन करने वालों के जमीन रिकॉर्ड में 276 “रेड एंट्रीज” की हैं, जिससे वे कृषि ऋण नहीं ले सकते और जमीन बेच भी नहीं सकते. इसके अलावा, बोर्ड ने 296 मामलों में 15.15 लाख रुपये का पर्यावरण मुआवजा लगाया है, जिसमें से 10.02 लाख रुपये वसूल किए जा चुके हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 08:47 AM (IST)

    भारतीय सेना के 79वें शौर्य दिवस पर शौर्य वीर-रन फॉर इंडिया 2025 का आयोजन

    भारतीय सेना 79वें शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य वीर-रन फॉर इंडिया 2025 का आयोजन कर रही है, जो वीरता और एकता की भावना का सम्मान करता है. इस दौड़ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौड़ में सेना के अधिकारियों, सैनिकों, पेशेवर एथलीटों, फिटनेस उत्साही और नागरिकों सहित 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 08:31 AM (IST)

    पंजाब में पराली जलाने के 60 नए मामले दर्ज, संख्या 600 के पार

    पंजाब में पराली जलाने के 60 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे 15 सितंबर से अब तक कुल मामलों की संख्या 621 हो गई है. इनमें से आधे से ज्यादा (380) सिर्फ पिछले सात दिनों में रिपोर्ट किए गए हैं. पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PPCB) के डेटा के मुताबिक, तरनतारन सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बना हुआ है, जहां शनिवार को 21 नए मामले और कुल 196 मामले सामने आए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    चक्रवात ‘मोंथा’ 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना, होगी बारिश

    बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात ‘मोंथा’ 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना है. इससे पहले ही बने कम दबाव के असर से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में धान के खेत पानी में डूब गए हैं और फसलें खराब होने लगी हैं. कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य में करीब 15.58 लाख हेक्टेयर में धान की खेती चल रही है, जो अलग-अलग चरणों  फूल निकलने से लेकर कटाई तक में है. सबसे ज्यादा नुकसान कृष्णा, गोदावरी, बापटला, पलनाडु और नंद्याल जिलों में हुआ है, जहां लगातार नमी के कारण फसलों में दाने का रंग बदलना, पत्तों में झुलसा रोग और फफूंदी जैसी बीमारियां फैल रही हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 07:57 AM (IST)

    हरियाणा में इस दिन हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

    मौसम विभाग का कहना है कि 28 और 29 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ  का असर पूरे हरियाणा में भी दिखेगा. इस दौरान कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. विभाग ने कहा कि राजधानी चंडीगढ़ समेत पूरे हरियाणा में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. 27 अक्टूबर से हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा पर पड़ेगा. 27 अक्टूबर की शाम से बादल छाने लगेंगे और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी  हो सकती है. यह स्थिति 28 अक्टूबर की सुबह तक रह सकती है. यानी छठ पूजा से पहले मौसम ठंडा और सुहावना हो जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 07:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तापमान

    उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक रात का तापमान  2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे रातें और ठंडी महसूस होंगी. 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम सूखा और सामान्य रहेगा, क्योंकि फिलहाल कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है. आसमान साफ रहेगा और हवाएं उत्तर-पूर्व दिशा से चलेंगी. 29 और 30 अक्टूबर को हरियाणा के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की या छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तूफान के पूरी तरह विकसित होने और समय नजदीक आने पर बारिश की स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 07:18 AM (IST)

    पीएम मोदी के नेतृत्व में लाख-करोड़ रुपए से बिहार का परिवर्तन हुआ है- भाजपा सांसद

    भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर कहा, "...पीएम मोदी के नेतृत्व में लाख-करोड़ रुपए से बिहार का परिवर्तन हुआ है ये बिहार की जनता जानती है. तेजस्वी यादव को केवल चारा घोटाल से लेकर दूसरे घोटाला से जाना जाता है....उनको क्या पता कि कितने हाईवे बने हैं कितने जगहों पर मेट्रो की शुरुआत हो रही है...पहले 6 बजे के बाद बिहार में कोई निकल नहीं सकता था आज बिहार में लोग 10 बजे के बाद भी बिना चिंता के निकल जाते हैं ये विकसित बिहार को नहीं देखना चाहते हैं..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Oct 2025 07:03 AM (IST)

    प्रशांत किशोर का दावा- बिहार में जन सुराज पार्टी की सरकार बनने जा रही है

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा  कि आप देख सकते हैं कि हवा का रुख किधर है. 14 तारीख को बिहार में देश के राजनीति के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा. बिहार में जनता की सरकार बनने जा रही है जन सुराज पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 26 Oct, 2025 | 06:59 AM