Today Weather: दीपावली की रंगीन रात बीतते ही जब सुबह की पहली किरणें निकलीं, तो दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धुंध और धुएं की मोटी चादर बिछी हुई नजर आई. आसमान धूसर था, और हवा में घुला धुआं लोगों की सांसों में चुभन पैदा कर रहा था. दीपावली की खुशियां जैसे पटाखों के धुएं में खो गईं. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गया यानी हवा अब “गंभीर श्रेणी” में है. यह वह स्थिति है जब सामान्य व्यक्ति के लिए भी बाहर निकलना और सांस लेना मुश्किल हो जाता है.
दिल्ली में हवा बनी जहरीली, दृश्यता घटी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि आनंद विहार, पंजाबी बाग, मुंडका और द्वारका जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर 410 से 450 के बीच दर्ज किया गया. इन इलाकों में रातभर पटाखों का शोर और धुआं इतना फैला कि सुबह तक हवा में घुटन महसूस होने लगी. दृश्यता कम होने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. सुबह ऑफिस या स्कूल जाने वाले लोगों को धुंध के कारण आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत रही.
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हवा की गति बेहद धीमी है करीब 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे. इसकी वजह से जहरीले कण वातावरण में फंसे हुए हैं और ऊपर नहीं उठ पा रहे. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि हफ्ते के आखिर तक तापमान में गिरावट और हल्की ठंडक आने की संभावना है.
दिल्ली में इस समय दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान करीब 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच है. विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंडी हवाएं बढ़ेंगी, प्रदूषण की परत नीचे बैठ जाएगी और हवा और भारी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में दिन गर्म, रातें ठंडी
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी दीपावली के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ, प्रयागराज और बहराइच जैसे शहरों में दिन के समय धूप खिली रही, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत हैं, जिससे आसमान में बादल बढ़ेंगे और तापमान में गिरावट आएगी.
बिहार में भी धुंध का असर, सांस लेना हुआ भारी
दीपावली की रात के बाद बिहार में भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ी है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में AQI 150 से 300 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आता है. पटना में हवा की गति मात्र 2-3 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे धुआं और धूल वातावरण में जमी रह गई. सुबह सैर पर निकले लोगों को हवा में भारीपन और आंखों में जलन महसूस हुई.
पटना में अधिकतम तापमान 33.8°C और न्यूनतम 24.7°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगले हफ्ते से हल्की ठंड बढ़ सकती है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद
उत्तराखंड में दीपावली के बाद मौसम करवट ले चुका है. 21 अक्टूबर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 22 अक्टूबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी उम्मीद है. इससे ठंड में इजाफा होगा और पहाड़ों से उतरती सर्द हवाएं अब मैदानों की ओर रुख करेंगी.
राजस्थान में ठंडी हवाओं ने दी दस्तक
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हुई है. इन शहरों में AQI 200 के पार दर्ज किया गया. दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि रात का तापमान 24 डिग्री तक गिर गया है. अब उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाएं धीरे-धीरे सर्दी की दस्तक दे रही हैं.