Today Weather: देश में दीपावली के बाद मौसम बदल चुका है. सुबह-शाम की ठंडी हवा अब लोगों को मीठी ठंड का अहसास कराने लगी है. इसी बीच, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गया है. आज “नहाय-खाय” के साथ चार दिवसीय पर्व की शुरुआत हो रही है. लेकिन श्रद्धालुओं के मन में एक ही चिंता बनी हुई है, क्या छठ के दौरान बारिश होगी? चलिए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर: हल्की धुंध और सुहाना मौसम
राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद वायु की गुणवत्ता में मामूली सुधार दिखा है, लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध अब भी छाई रहती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिन के समय 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा. रात में हवाओं की गति थोड़ी कम होकर 5 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. कुल मिलाकर दिल्लीवासियों को अभी कुछ दिनों तक ठंड का हल्का एहसास ही मिलेगा.
उत्तर प्रदेश: सुबह ठंड और दिन में हल्की गर्मी
उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. पश्चिमी यूपी के मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे इलाकों में सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा महसूस किया जा रहा है. हालांकि, दोपहर के समय धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे गिरना शुरू होगा और नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड तेज हो सकती है.
महाराष्ट्र: कुछ हिस्सों में बारिश के आसार
महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज बाकी राज्यों से अलग दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है.
साथ ही गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मुंबई, पुणे और नासिक में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है.
बिहार: छठ से पहले बदल रहा मौसम
बिहार में आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में सुबह के समय घना कोहरा और हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
आईएमडी के अनुसार, 26 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि, 27 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है.
खरना के बाद बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं उत्तर की ओर बढ़ेंगी, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादल और बारिश की स्थिति बन सकती है. जमुई, बांका, नवादा और किशनगंज जैसे जिलों में छठ के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड की दस्तक देगी.
पंजाब और हरियाणा: दिन में धूप, रातें ठंडी
पंजाब और हरियाणा में भी अब मौसम में ठंड का असर बढ़ने लगा है. अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ में सुबह-शाम की ठंड अब साफ महसूस की जा सकती है. दिन में धूप खिली रहती है, जिससे तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहता है. रात में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तराखंड: पहाड़ों में सर्दी की दस्तक
उत्तराखंड में पहाड़ों पर अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. मसूरी, नैनीताल और औली जैसे हिल स्टेशनों पर सुबह और रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है.
देहरादून और हरिद्वार में दिन में हल्की गर्मी बनी हुई है, लेकिन रात के समय लोगों को अब रजाई की जरूरत महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड में तेजी आएगी.
उत्तर-पूर्वी भारत: बारिश की संभावना
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मौसम करवट ले सकता है. अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण बादल बन रहे हैं, जिससे इन राज्यों में वर्षा हो सकती है.