CM रेवंत रेड्डी का दावा- PDS लाभार्थियों को मिलता है बेहतरीन क्वालिटी का चावल, गुणवत्ता में सभी राज्यों से अव्वल

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था में शीर्ष पर है. उन्होंने BRS और KCR पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार, SLBC परियोजना में हादसा और कर्ज बढ़ाने का आरोप लगाया. रेड्डी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं जैसे चावल वितरण, किसान कर्ज माफी और महिलाओं के लिए ऋण और मुफ्त बस यात्रा भी गिनाईं.

वेंकटेश कुमार
नई दिल्ली | Published: 7 Dec, 2025 | 10:01 AM

Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में देश में शीर्ष स्थान पर है. नलगोंडा जिले के देवरकोंडा में कांग्रेस सरकार के दूसरे सालगिरह समारोह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में, चाहे वह BJP शासित ही क्यों न हो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत तेलंगाना जैसा उच्च गुणवत्ता वाला चावल नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि यह अन्य राज्यों में भी मिलता है. ऐसे लोगों को मैं इसे चुनौती देता हूं. सीएम रेड्डी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या राजस्थान में गरीबों को इतना अच्छा चावल नहीं मिलता, केवल तेलंगाना में ही मिलता है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य तेलंगाना  को देश का रोल मॉडल बनाना और ‘तेलंगाना मॉडल’ के तहत विकास करना है. विपक्षी BRS पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के इस बयान को खारिज कर दिया कि उनके लिए ‘अच्छे दिन’ आने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर BRS फिर से सत्ता में आई, तो तेलंगाना को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

जयंती हिल्स उपचुनाव में भी हार गई

उन्होंने कहा कि आप (KCR), आपका बेटा, भतीजा और बेटी तेलंगाना को लूट चुके हैं. क्या आपकी लालसा अभी भी शांत नहीं हुई? आपने राज्य पर 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा दिया. अगर अब भी आपकी लालसा नहीं शांत होती, तो केवल भगवान ही आपको सजा देंगे. हालांकि, लोगों ने पहले ही आपको सजा दे दी है. रेड्डी ने कहा कि BRS 2023 में सत्ता खो चुकी है, 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं जीत पाई और हाल ही में जयंती हिल्स उपचुनाव में भी हार गई.

गुणवत्तापूर्ण चावल वितरण और किसान कर्ज माफी

उन्होंने KCR के बेटे और BRS कार्यकारी अध्यक्ष K T Rama Rao की आलोचना करते हुए उन्हें पार्टी के लिए भार कहा. रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग पहले ही कांग्रेस सरकार के अच्छे काम देख रहे हैं, जैसे कि गुणवत्तापूर्ण चावल वितरण, किसान कर्ज माफी, महिलाओं के लिए 27,000 करोड़ रुपये के शून्य ब्याज ऋण और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा. KCR पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को अक्सर मिलने का समय नहीं देते थे, लेकिन अब गांव के सरपंच और वार्ड सदस्यों के साथ बैठकें कर रहे हैं. नलगोंडा जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) परियोजना को पूरा न करने पर रेवंत रेड्डी ने BRS नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि परियोजना के दौरान सुरंग ढहने से जब आठ मजदूरों की मौत हुई, तब KCR और उनके भतीजे तथा पूर्व सिंचाई मंत्री टी. हरीश राव खुशियां मना रहे थे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?