महाराष्ट्र किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला, तीन महीने के भीतर लागू की जाएगी लोन माफी स्कीम

Loan Waiver Scheme: महाराष्ट्र के किसानों के कर्जमाफी आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों का कर्जमाफ करने का वादा किया है. मानकों को तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के 3 महीने के अंदर कर्जमाफी को लागू कर दिया जाएगा.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 31 Oct, 2025 | 07:33 PM

Maharashtra Farmers Debt News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसान कर्जमाफी के सभी चरण तय कर लिए हैं. अब 30 जून 2026 से पहले कर्जमाफी का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन किया गया है, जो अप्रैल 2026 में अपनी रिपोर्ट देगी और उसके 3 महीने के भीतर किसानों के कर्ज माफी को लागू किया जाएगा.

30 जून से पहले कर्जमाफी करने का वादा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में किसान कर्जमाफी को लेकर आंदोलन कर रहे बच्चू कडू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसान कर्जमाफी के सभी चरण तय कर लिए हैं. अब 30 जून 2026 से पहले कर्जमाफी का निर्णय लिया जाएगा. बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार भी मौजूद थे.

कर्जमाफी मापदडं के लिए समिति गठित

मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्जमाफी कैसे की जा सकती है, उसके मापदंड क्या होंगे और भविष्य में किसानों को कर्ज के जाल से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इन सभी बातों पर सुझाव देने के लिए एक उच्चाधिकार समिति गठित की गई है. यह समिति अप्रैल 2026 तक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. इसकी सिफारिशों के आधार पर तीन महीने के भीतर कर्जमाफी लागू की जाएगी.

किसानों के खाते में पहुंचे 8 हजार करोड़ रुपये

प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों की मदद के लिए सरकार ने 32 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज को प्राथमिकता दी है. अब तक 8 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए जा चुके हैं. इस सप्ताह के अंत तक 18 हजार 500 करोड़ रुपये और वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 15 दिनों में 90 फीसदी किसानों के खातों में सीधा भुगतान पहुंच जाएगा.

बच्चू कडू ने आंदोलन स्थगित किया

वहीं, बच्चू कडू के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने अब कर्जमाफी के चरणों की जानकारी दे दी है, इसलिए हम संतुष्ट हैं और आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा करते हैं. बता दें कि 27 अक्तूबर से अमरावती से किसानों का हुजूम ट्रैक्टर लेकर नागपुर के लिए निकला था, जिसके बाद प्रशासन और किसानों के बीच तनाव देखा गया था, बाद में सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Oct, 2025 | 07:31 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?