धान खरीद की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क पर लगा जाम
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस ने धान खरीद की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन और चक्का जाम किया. कांग्रेस ने कहा कि कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं और समय बढ़ाने तक आंदोलन जारी रहेगा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कांग्रेस ने धान खरीद की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध में प्रदर्शन और सड़क जाम किया. जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन से कोलाईबहाल मंडी के पास यातायात प्रभावित हुआ. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को किसान हितों और शासन व्यवस्था को लेकर घेरा. प्रदर्शन की शुरुआत दोपहर के समय महात्मा गांधी चौक पर हुई, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद प्रदर्शनकारी सिग्नल चौक स्थित शराब दुकान पहुंचे और 30 जनवरी को ड्राई डे घोषित न करने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का आरोप है कि शराब बिक्री से राजस्व कमाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय भावनाओं की अनदेखी की है. इसके बाद प्रदर्शनकारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शराब बिक्री की अनुमति देकर राज्य सरकार ने आजादी से चली आ रही परंपरा को तोड़ा है, क्योंकि यह दिन हमेशा ड्राई डे के रूप में मनाया जाता रहा है. कांग्रेस ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर तुरंत शराब बिक्री बंद कराने और उस दिन होने वाली सामाजिक रूप से नुकसानदेह गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
दिन में बाद में आंदोलन और तेज हो गया, जब बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कोलाईबहाल मंडी के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे और चक्का जाम किय. सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और धान खरीद की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की, जिससे कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. सभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष शखा यादव ने कहा कि अभी भी कई किसान अपना पूरा धान नहीं बेच पाए हैं और तय समय पर खरीद बंद होने से उन्हें आर्थिक नुकसान होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा ने किसानों का पूरा धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार घर-घर सत्यापन करवा रही है और किसानों से रकबे से जुड़े कागजात जमा कराए जा रहे हैं, जिससे किसानों में यह डर है कि उनका पूरा धान नहीं खरीदा जाएगा.
धान खरीद बढ़ाने की माांग की गई
शखा यादव ने मांग की कि धान खरीद की समय-सीमा कम से कम एक महीने बढ़ाई जाए, क्योंकि आधे से ज्यादा किसान अभी भी खरीद का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी और जब तक पात्र किसानों का पूरा धान नहीं खरीदा जाता, आंदोलन जारी रहेगा. इस प्रदर्शन में शहरी और ग्रामीण इकाइयों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया समेत कई वरिष्ठ और स्थानीय नेता शामिल हुए. किसानों की समस्याओं और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच कांग्रेस ने संकेत दिया है कि अगर सरकार ने जल्द मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.