तेलंगाना में 23244 किसान कर रहे धान पर मिलने वाले बोनस का इंतजार

खम्मम जिले में 23,244 किसान 64.41 करोड़ रुपये के धान बोनस की राशि का इंतजार कर रहे हैं. अकेले वायरा मंडल में ही करीब 3,115 किसानों को 9.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है.

Kisan India
Updated On: 22 Feb, 2025 | 04:33 PM

तेलंगाना रायथु संघम ने राज्य सरकार से खम्मम जिले के किसानों को भुगतान किए जाने वाले 64.41 करोड़ रुपये के धान बोनस को तुरंत जारी करने की मांग की है. संघम नेताओं ने शुक्रवार को जिले के वायरा तहसीलदार कार्यालय पर ऋण माफी प्रक्रिया को पूरा करने और धान बोनस जारी करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बोलते हुए संघम के जिला सचिव बोंथु रामबाबू ने कहा कि बढ़िया किस्म के धान के लिए घोषित बोनस पिछले दो महीनों से किसानों के बैंक खातों में जमा नहीं हुआ है.

बैंक के चक्‍कर काटने को मजबूर

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार खम्मम जिले में 23,244 किसान 64.41 करोड़ रुपये के धान बोनस की राशि का इंतजार कर रहे हैं. अकेले वायरा मंडल में ही करीब 3,115 किसानों को 9.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. किसान हर दिन बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. किसानों का कहना है कि कांग्रेस के मंत्री बार-बार घोषणा कर रहे थे कि तीन एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को रायथु भरोसा का फायदा मिलेगा. लेकिन अब एक एकड़ जमीन होने पर एक कुंटा और दो एकड़ जमीन होने पर दो कुंटा रायथु भरोसा की राशि उनके बैंक खाते में जमा हो रही है.

सरकार से मांगा जवाब

जब किसान राजस्व और कृषि कार्यालयों में यह जानने के लिए गए कि उनकी जमीन सरकारी रिकॉर्ड में है या नहीं, तो उन्हें कोई जवाब देने वाला नहीं था. किसानों का कहना है कि न ही तो दो लाख रुपये से ज्‍यादा का कर्ज लेने वाले और न ही दो लाख रुपये से कम लेने वाले किसानों को फसल ऋण माफी का फायदा मिल सका है.

किसानों ने मांग की है कि राज्य सरकार को धान बोनस, रायथु भरोसा और फसल ऋण माफी पर स्थिति साफ करनी होगी. उन्‍होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो कैश ट्रांसफर स्‍कीम हैं, वो अब किसानों के लिए नई तरह की परेशानियां लेकर आ रही हैं.

इन सबसे अलग तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जनवरी में इस पर एक बड़ा बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि उनकी सरकार 31 मार्च तक रायथु भरोसा के तहत सभी लाभार्थी किसानों को सुनिश्चित राशि और इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 6,000 रुपये के भरण-पोषण भत्ते की पहली किस्त जमा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 22 Feb, 2025 | 04:33 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है

Supreme Court Fulfill The Hopes Of The Aravalli The World Oldest Mountain Range Read Opinion

क्या सुप्रीम कोर्ट से पूरी होगी धरती की सबसे पुरानी पर्वतमाला अरावली की उम्मीद? पढ़ें डिटेल्स

Madhya Pradesh Target To Provide Irrigation Facilities To Every Farmers Field By 2026 And Cover Irrigated Area To 100 Lakh Hectares

2026 में हर किसान के खेत तक सिंचाई सुविधा देने का टारगेट, इन योजनाओं से सिंचित रकबा 100 लाख हेक्टेयर होगा

New Year Special After Mobile Phones Panchayats Ready To Adopt Ai Technology Plays Crucial Role In Agriculture

न्यू इयर स्पेशल : मोबाइल के बाद क्या पंचायतें हैं एआई अपनाने को तैयार? खेती में तकनीक का अहम रोल

Leucorrhoea Cows Becoming An Enemy Earnings Save Milk Through Timely Identification And Indigenous Treatment

गाय में ल्यूकोरिया बन रहा कमाई का दुश्मन, समय पर पहचान और देसी इलाज से बचाएं दूध

Adopt Indigenous Methods Strawberry Cultivation Cost Reduced And Farmers Become Rich Increasing Production

स्ट्रॉबेरी की खेती में अपनाएं देसी जुगाड़, लागत होगी कम और उत्पादन बढ़ाकर किसान बनेंगे मालामाल

Higher Prices For Sugarcane Farmers Led To Increase Crushing Speed And Record Sugar Production Maharashtra Surpassed Up

गन्ना किसानों को बढ़ा भाव मिला तो पेराई की रफ्तार बढ़ी, चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन.. यूपी से आगे निकला महाराष्ट्र