देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य में टमाटर हुआ महंगा, कीमत में 100 फीसदी की बढ़ोतरी
व्यापारियों का कहना है कि आम तौर पर रोज 200 से 250 टन टमाटर आता है, लेकिन पिछले हफ्ते से यह आधे से भी कम हो गया है. कृषि विपणन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है.
देश के सबसे बड़े टमाटर उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ज्यादातर सब्जियों के दाम घटे हैं, लेकिन टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. महंगाई के चलते कई परिवारों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है. खास बात यह है कि एक महीने में टमाटर का रेट डबल हो गया है. यानी कीमत में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई का आलम यह है कि लोकल मार्केट में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह रायलसीमा के अनंतपुर, कडप्पा, अन्नमय्या और मदनपल्ले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश है, जिससे टमाटर की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश कुछ दिन और जारी रही, तो दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं. रैतू बाजार में टमाटर अभी 48 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन खुदरा दुकानदार 68 से 70 रुपये तक वसूल रहे हैं.
टमाटर की कीमत में इजाफा
विजयवाड़ा के राजीव गांधी होलसेल मार्केट के टमाटर व्यापारी जी. रामकृष्णा ने कहा कि आम तौर पर रोज 200 से 250 टन टमाटर आता है, लेकिन पिछले हफ्ते से यह आधे से भी कम हो गया है. इसी वजह से दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. जब पिछले महीने से तुलना की जाए, टमाटर की कीमतों में आई ये तेजी और भी चौंकाने वाली है. 10 जुलाई को रैतू बाजार में टमाटर 24 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो 10 अगस्त तक दोगुना होकर 48 रुपये हो गया. यानी कीमत में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कर्नाटक से मंगवाने पर सकते हैं टमाटर
व्यापारियों का कहना है कि अगर रायलसीमा में बारिश यूं ही जारी रही, तो वे कर्नाटक से टमाटर मंगवा सकते हैं. कृषि विपणन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि हम सीधे किसानों से टमाटर खरीदने और रैतू बाजारों के जरिए सब्सिडी रेट पर बेचने की योजना बना रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इससे कीमतों को काबू में रखने और आम लोगों को सस्ते दाम पर टमाटर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. हालांकि लगातार बारिश के कारण फसलें और सप्लाई चेन प्रभावित हो रही हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में और तेजी आ सकती है. उपभोक्ताओं को इसके लिए तैयार रहना होगा.
कब कितनी बढ़ी कीमत
- रैतू बाजार में टमाटर की कीमत 10 जुलाई को 24 रुपये किलो थी, जो 10 अगस्त को 48 रुपये किलो हो गई
- लोकल मार्केट में दाम 60 रुपये किलो तक पहुंच गए, अगले हफ्ते 80 रुपये किलो तक जा सकते हैं
- अनंतपुर, कडप्पा, अन्नमय्या और मदनपल्ले में भारी बारिश से सप्लाई आधी हो गई है
- खुदरा दुकानदार रैतू बाजार से 20 रुपये ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं
- सरकार किसानों से सीधी खरीद कर टमाटर सस्ते दाम पर बेचने की योजना बना रही है