असम के कार्बी आंगलोंग में हुई हिंसा में अब तक दो की मौत, दोनों पक्ष आपस में कर रहे हैं बात

केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज 5A को मंजूरी दी. इस 12,015 करोड़ रुपये की परियोजना में 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन और 13 नए स्टेशन होंगे. इससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सुधरेगी, CO2 उत्सर्जन में बचत होगी और मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा.

नोएडा | Updated On: 24 Dec, 2025 | 06:00 PM

Delhi Metro: नए साल के आगमन से पहले केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों का बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो का फेज 5A मंजूर कर दिया है, जिसमें 13 नए स्टेशन होंगे. उन्होंने कहा कि यह नई 16 किलोमीटर लंबी लाइन 12,015 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. इसके बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा.

फेज 5A के तहत DMRC तीन नई कॉरिडोर बनाएगी, जिससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सुधरेगी और शहर के व्यस्त मार्गों पर भीड़ कम होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्लीवासियों और शहर में आने-जाने वाले लोगों की जिंदगी बदल दी है. इस नए विस्तार से मेट्रो में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है.

दिल्ली मेट्रो का कुल लंबाई 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 33,000 टन CO2 उत्सर्जन बचाया जाएगा. परियोजना अगले तीन वर्षों में पूरी होने की उम्मीद है. इस विस्तार से मौजूदा नेटवर्क में 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे, जो आवासीय, व्यावसायिक और ट्रांजट हब को बेहतर तरीके से जोड़ेंगे. इसके बाद दिल्ली मेट्रो का कुल लंबाई 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगी.

यह कॉरिडोर रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किमी लंबी होगी

खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो फेज 5A में तीन नई कॉरिडोर  बनाई जाएंगी. सबसे लंबी कॉरिडोर रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किमी लंबी होगी, जिसकी लागत 9,570.4 करोड़ रुपये है. दूसरी कॉरिडोर एरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.3 किमी की होगी, लागत 1,419.6 करोड़ रुपये है. तीसरी कॉरिडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किमी लंबी होगी, जिसकी लागत 1,024.8 करोड़ रुपये आएगी.

ये नई लाइनें राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी

ये नई लाइनें राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, सड़क पर ट्रैफिक कम करेंगी और प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक और ट्रांजिट हब तक लास्ट-माइल एक्सेस मजबूत करेंगी. इसी बीच, दिल्ली मेट्रो फेज 4 की साकेत G ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है. DMRC ने इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया और गोल्डन लाइन (लाइन-11) के एलिवेटेड सेक्शन के लिए पहले टेस्ट पाइलिंग समारोह का आयोजन किया. यह कॉरिडोर 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है. नई 8 किलोमीटर लंबी लाइन साकेत G ब्लॉक से IGI एयरपोर्ट-तुगलकाबाद कॉरिडोर से जुड़ेगी और इसमें आठ एलिवेटेड स्टेशन होंगे.

ये स्टेशन होंगे: लाजपत नगर, एंड्र्यूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत G ब्लॉक।

Published: 24 Dec, 2025 | 03:36 PM

Topics: