पटियाला जेल से 48 किसान नेता रिहा, जानें आंदोलन में किस तरह जान फूंक रहे किसान

आज 28 मार्च की सुबह पंजाब की पटियाला जेल में बंद रखे गए 48 किसान नेताओं को भगवंत मान सरकार ने रिहा किया है. दूसरी ओर किसानों ने 28 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है.

रिजवान नूर खान
Noida | Updated On: 28 Mar, 2025 | 10:04 AM

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर बीते 13 फरवरी से लामबंद चल रहे किसानों में पंजाब सरकार की हालिया कार्रवाई से काफी रोष है. आज 28 मार्च की सुबह पंजाब की पटियाला जेल में बंद रखे गए 48 किसान नेताओं को भगवंत मान सरकार ने रिहा किया है. 19 मार्च को हिरासत में लिए गए 700 से ज्यादा किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को अब रिहा कर दिया गया है. एसकेएम गैरराजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की आज बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन होगा. दूसरी ओर किसान संगठनों ने आज 28 मार्च से 31 मार्च तक के लिए विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. जबकि, अलग चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब चैप्टर के आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने समर्थन दिया है.

19 मार्च को 700 से ज्यादा किसान भेजे गए थे जेल

पंजाब के खनौरी और शंभू सीमाओं पर 14 महीनों से संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में शामिल नेताओं समेत 700 से ज्यादा किसानों को पंजाब सरकार ने बीते 19 मार्च को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद किसान उग्र हो गए थे और कुछ जगहों पर पुलिस प्रशासन के साथ तनातनी देखी गई थी. पंजाब और हरियाणा कोर्ट में मामला पहुंचने पर पंजाब सरकार ने 24 मार्च को कुछ किसानों को छोड़ा था.

सरवन सिंह पंढेर और कोहाड़ समेत सभी 48 नेता रिहा

आज 28 मार्च को अभिमन्यु कोहाड़ समेत 48 किसान नेताओं को हिरासत से रिहा किया गया है. जेल में बंद रहे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जेल के बाहर से वीडियो जारी करते हुए बताया कि 9 दिन बाद अभी 27 की रात को 3 बजे पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा हुए हैं. उनके साथ 48 किसान नेताओं को और रिहा किया गया है. कोहाड़ ने कहा कि सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की हालत नाजुक है, उनके लिए परमात्मा, वाहेगुरु से अरदास और प्रार्थना करें.

किसान नेताओं की आज बैठक में आंदोलन पर मंथन होगा

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने बताया कि रात 3 बजे 9 दिन बाद सीनियर लीडरशिप को रिहा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 19 मार्च को हिरासत में लिए गए करीब 1500 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्रमिक तरीके से रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि अब 28 मार्च को सभी किसान नेता रिहा कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी किसान नेता मिलकर आगे की रणनीति पर बैठक करेंगे.

123 दिन से अनशन पर डल्लेवाल का स्वास्थ्य नाजुक

जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते 123 दिन से ज्यादा समय से आमरण अनशन पर हैं. उन्हें भी पंजाब सरकार ने हिरासत में लिया था और जालंधर के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिट कराया था. इसके बाद उन्हें अब पटियाला के राजेंद्रा हॉस्पिटल में रखा गया है. किसान नेताओं का आरोप है कि पंजाब सरकार किसानों को डल्लेवाल से मिलने नहीं दे रही है. डल्लेवाल के बेटे ने बीते दिन वीडियो जारी करके बताया कि डल्लेवाल ने पंजाब सरकार की कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताते हुए पानी पीना भी बंद कर दिया है.

एसकेएम का आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब सरकार की किसानों के लिए दमनकारी नीति अपनाने के विरोध में आज 28 मार्च को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब चैप्टर ने आज 28 को जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा समेत अन्य किसान संगठनों का समर्थन मिला है.

30 मार्च को महापंचायत और 31 को आप नेताओं का घेराव

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने किसान इंडिया को बताया कि पंजाब सरकार की कार्रवाई के विरोध में हरियाणा में 30 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हरियाणा के शहरों और जिला स्तर से लेकर गांव स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. बड़ी महापंचायत 30 मार्च को हिसार की मईयड़ टोल प्लाजा पर होगी. पंचायत को सतरोल खाप का समर्थन मिला है. इसके अलावा 31 मार्च को पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों और दफ्तरों का घेराव किया जाएगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 28 Mar, 2025 | 09:37 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?