99 फीसदी लोग इस फल को समझते हैं सब्जी, नाम सुन आपका भी चकरा जाएगा माथा!

Kitchen Myths: हम सभी ने अपने बचपन से बैंगन को एक आम सब्जी की तरह भर्ता, भरवा या करी के रूप में खाया है. लेकिन क्या हो अगर आज आपको ये जानकर झटका लगे कि बैंगन दरअसल सब्जी नहीं, एक फल है? जी हां! जिसे हम सब्जी समझते आए हैं, वो बॉटनी की नजर में एक 'फ्रूट' है. ऐसा क्यों? कैसे? और किन फैक्ट्स पर ये दावा किया जाता है, इन सभी सवालों के जवाब जानिए इस दिलचस्प खबर में.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 25 Jun, 2025 | 03:25 PM
1 / 6बैंगन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक फल की श्रेणी में आता है क्योंकि यह पौधे के फूल की ओवरी (अंडाशय) से बनता है. बॉटनी में फल वही चीज मानी जाती है जो फूल के बाद विकसित हो और जिसमें बीज हों. बैंगन में भी बीज होते हैं, इसलिए इसे फल कहा जाता है.

बैंगन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक फल की श्रेणी में आता है क्योंकि यह पौधे के फूल की ओवरी (अंडाशय) से बनता है. बॉटनी में फल वही चीज मानी जाती है जो फूल के बाद विकसित हो और जिसमें बीज हों. बैंगन में भी बीज होते हैं, इसलिए इसे फल कहा जाता है.

2 / 6वनस्पति विज्ञान (Botany) के अनुसार, फल वह होता है जो किसी पौधे के फूल की फर्टिलाइज ओवरी से बना हो. इसके अंदर बीज होते हैं. वहीं सब्जी पौधे की जड़, तना, पत्ती या फूल के अन्य भागों से बनती है.

वनस्पति विज्ञान (Botany) के अनुसार, फल वह होता है जो किसी पौधे के फूल की फर्टिलाइज ओवरी से बना हो. इसके अंदर बीज होते हैं. वहीं सब्जी पौधे की जड़, तना, पत्ती या फूल के अन्य भागों से बनती है.

3 / 6बैंगन ही नहीं और भी कई फल हैं जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में सब्जी समझकर खाते हैं. टमाटर, खीरा, कद्दू, शिमला मिर्च और भिंडी भी इसी श्रेणी में आते हैं. इन सभी में बीज पाए जाते हैं और ये पौधों के फूलों से बनते हैं, इसलिए इन्हें फल कहा जाता है.

बैंगन ही नहीं और भी कई फल हैं जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में सब्जी समझकर खाते हैं. टमाटर, खीरा, कद्दू, शिमला मिर्च और भिंडी भी इसी श्रेणी में आते हैं. इन सभी में बीज पाए जाते हैं और ये पौधों के फूलों से बनते हैं, इसलिए इन्हें फल कहा जाता है.

4 / 6हम जो भी चीज नमक-हल्दी डालकर पका लेते हैं, उसे किचन में सब्जी कह देते हैं. बैंगन का भरता चाहे कितना भी स्वादिष्ट हो, वो हमारे लिए सब्जी ही रहती है. जबकि विज्ञान का क्लासिफिकेशन इस बात पर आधारित है कि वो किस हिस्से से आई है, बीज हैं या नहीं और कैसे विकसित हुई है.

हम जो भी चीज नमक-हल्दी डालकर पका लेते हैं, उसे किचन में सब्जी कह देते हैं. बैंगन का भरता चाहे कितना भी स्वादिष्ट हो, वो हमारे लिए सब्जी ही रहती है. जबकि विज्ञान का क्लासिफिकेशन इस बात पर आधारित है कि वो किस हिस्से से आई है, बीज हैं या नहीं और कैसे विकसित हुई है.

5 / 6बैंगन चाहे फल हो या सब्जी, इसमें मौजूद पोषक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं होता. यह आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यह वजन घटाने में मदद करता है और दिल के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

बैंगन चाहे फल हो या सब्जी, इसमें मौजूद पोषक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं होता. यह आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यह वजन घटाने में मदद करता है और दिल के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

6 / 6भले ही हम नाम और स्वाद के आधार पर बैंगन को सब्जी कहें, लेकिन असली पहचान विज्ञान तय करता है और विज्ञान कहता है कि बैंगन एक फल है. ऐसे ही कई आम खाद्य पदार्थ हैं जिनकी असली पहचान जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

भले ही हम नाम और स्वाद के आधार पर बैंगन को सब्जी कहें, लेकिन असली पहचान विज्ञान तय करता है और विज्ञान कहता है कि बैंगन एक फल है. ऐसे ही कई आम खाद्य पदार्थ हैं जिनकी असली पहचान जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Jun, 2025 | 03:25 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?