पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सभी तरह के व्यापार रोक दिए गए हैं. साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इसके चलते अफगानिस्तान से मेवा और ड्राई फ्रूट्स से लदे ट्रक भारत में नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है. लेकिन व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ड्राई फ्रूट्स और महंगे हो सकते हैं. इनकी कीमतों में बहुत तेजी से इजाफा हो सकता है. इसी बीच खबर है कि नट एंड ड्राई फ्रूट काउंसिल ऑफ इंडिया (NDFC-I) ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से भारत तक मेवा और ड्राई फ्रूट्स लाने के लिए एयर कॉरिडोर यानी हवाई रास्ता बनाने की मांग की है, क्योंकि पाकिस्तान के साथ सीमा बंद हो चुकी है.
NDFC-I के अध्यक्ष गुंजन जैन ने कहा कि अफगानिस्तान किशमिश, अंजीर और खुबानी जैसे सूखे मेवे बड़े पैमाने पर पैदा करता है. लेकिन अब पाकिस्तान के जरिए इनका भारत आना बंद हो गया है. इसलिए हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन उत्पादों को लाने के लिए हवाई रास्ता बनाया जाए.
और बढ़ सकते हैं ड्राई फ्रूट्स के दाम
व्यापार जगत के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा बंद होने का असर आने वाले त्योहारों के सीजन पर पड़ सकता है, क्योंकि ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं, NDFC-I के अध्यक्ष गुंजन जैन ने कहा कि हम सरकार से एयर कॉरिडोर बनाने की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ईरान के चाबहार या बंदर अब्बास पोर्ट से माल मंगाने में समय लग सकता है. साथ ही, ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से पेमेंट करने में भी दिक्कत आती है.
अंतरराष्ट्रीय भुगतान करना मुश्किल
उन्होंने कहा कि अगर माल ईरान के रास्ते आता है, तो भारतीय व्यापारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय भुगतान करना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार भारत और अफगानिस्तान के बीच एक अलग एयर कॉरिडोर बनाए और अगर जरूरत हो तो इसका खर्च भारत सरकार उठा सकती है.
20,000 टन ड्राई फ्रूट्स का निर्यात
बतादें कि अफगानिस्तान भारत को हर साल करीब 20,000 टन मेवे और ड्राई फ्रूट्स का निर्यात करता है और यह भारत के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. भारत में बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान से खुबानी, बादाम, काली और हरी किशमिश, पिस्ता और अखरोट जैसे सूखे मेवे आयात किए जाते हैं. सीमा बंद होने के कारण इन आयातित ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में पहले ही 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.