Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है. गुरुवार, 18 दिसंबर को 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट तीनों श्रेणियों में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई. बीते कुछ दिनों की उठापटक के बाद सोना फिर मजबूती के साथ ऊपर चढ़ता नजर आ रहा है, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी खरीदने वालों की नजरें बाजार पर टिक गई हैं.
18 दिसंबर को भारत में सोने के ताजा भाव
आज के कारोबार में सोने की कीमतों में हल्की लेकिन लगातार बढ़त देखने को मिली.
- 24 कैरेट सोना ₹33 महंगा होकर ₹13,484 प्रति ग्राम पर पहुंच गया.
- 22 कैरेट सोना ₹30 की तेजी के साथ ₹12,360 प्रति ग्राम पर कारोबार करता दिखा.
- वहीं 18 कैरेट सोना भी ₹25 बढ़कर ₹10,113 प्रति ग्राम हो गया.
यह तेजी संकेत देती है कि बाजार में अभी भी सोने को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है.
निवेशकों की पसंद क्यों बना हुआ है सोना
गोल्डमैन सैक्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 70% वैश्विक संस्थागत निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले साल में सोने की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं. महंगाई, वैश्विक अनिश्चितता और कमजोर होती मुद्राओं के दौर में सोना आज भी एक मजबूत इन्फ्लेशन हेज माना जाता है. हालांकि, भारत में पिछले महीने रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद इसमें थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी, जिससे इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
कैरेट के हिसाब से सोने का इस्तेमाल
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध और महंगा होता है, जिसे आमतौर पर निवेश के लिए खरीदा जाता है. 22 कैरेट सोना आभूषण बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, जबकि 18 कैरेट सोना डिजाइनर और हल्के गहनों के लिए पसंद किया जाता है. कीमतों में अंतर इसी शुद्धता के कारण होता है.
देश के बड़े शहरों में सोने के रेट
- आज चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹13,571 प्रति ग्राम के साथ सबसे महंगा रहा.
- दिल्ली में इसका भाव ₹13,499, जबकि मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में ₹13,484 प्रति ग्राम दर्ज किया गया.
- 22 और 18 कैरेट सोने के दाम भी सभी प्रमुख शहरों में लगभग समान स्तर पर बने हुए हैं, जिससे बाजार में स्थिरता का संकेत मिलता है.
चांदी की कीमतों का हाल
सोने के साथ-साथ चांदी भी निवेशकों के रडार पर बनी हुई है. 18 दिसंबर को चांदी का भाव ₹208.10 प्रति ग्राम और ₹2,08,000 प्रति किलोग्राम रहा. हालांकि चांदी सोने से सस्ती होती है, लेकिन औद्योगिक उपयोग और ज्वेलरी की बढ़ती मांग इसके दामों को प्रभावित करती है. वैश्विक बाजार और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मांग चांदी की कीमतों में अहम भूमिका निभाती है.
आगे क्या रहेगा रुझान?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखी जा सकती है. निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता के साथ फैसले लेने का है, क्योंकि छोटे उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबी अवधि में कीमती धातुएं मजबूत विकल्प बनी हुई हैं.