Gold Rate Today: सोने के दामों में अचानक हुए बदलाव, जानें आपके शहर के ताजा रेट!

Gold Rate Today: भारत में आज सोने के भाव में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जहां 24 कैरेट का दाम ₹12,994 प्रति ग्राम रहा. 22 और 18 कैरेट के रेट भी मामूली बढ़े. देश के बड़े शहरों में कीमतों में थोड़े-बहुत अंतर देखे गए. वहीं चांदी ₹186.90 प्रति ग्राम पर स्थिर रही.

नोएडा | Published: 6 Dec, 2025 | 12:05 PM

Gold Rate Today: सोना भारत में हमेशा से सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है. वजह साफ है जब भी महंगाई बढ़ती है, अर्थव्यवस्था डगमगाती है या शेयर बाजार गिरता है, तब भी सोने की कीमत ज्यादातर स्थिर रहती है. इसलिए लोग इसे ऐसा निवेश मानते हैं जो मुश्किल समय में भी नुकसान नहीं होने देता. पुरानी पीढ़ियों से लेकर आज के निवेशकों तक, हर कोई सोने पर भरोसा करता है. यही वजह है कि लोग रोज बदलते गोल्ड रेट पर नजर बनाए रखते हैं, क्योंकि उनके लिए यह पैसा सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है.

सोने की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने के रेट हर दिन बदलते हैं, और इसके पीछे कई कारण होते हैं. सबसे बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव. अगर दुनिया भर में सोने की कीमत बढ़ती है, तो भारत में भी रेट बढ़ जाते हैं. इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर मजबूत होता है तो सोना महंगा होने लगता है. देश में त्योहारों, शादियों या खास मौकों पर ज्वैलरी की मांग बढ़ती है, जिससे कीमतें ऊपर चली जाती हैं. इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने के दाम थोड़ा-बहुत अलग होते हैं और रोज इनमें उतार-चढ़ाव देखा जाता है.

आज भारत में सोने का रेट कितना है?

आज 24 कैरेट सोना ₹12,994 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹11,911 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹9,746 प्रति ग्राम बिक रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में हल्की उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. कल की तुलना में आज कीमतों में ₹1 तक का मामूली इजाफा हुआ है. कल 22 कैरेट का 1 ग्राम सोना ₹12,993 था, जो आज बढ़कर ₹12,994 हो गया है.

भारत के प्रमुख शहरों में आज का गोल्ड रेट (1 ग्राम की कीमत)

इन रेट्स से साफ है कि सोने की कीमतें शहरों के हिसाब से थोड़ी ऊपर-नीचे जरूर होती हैं, लेकिन कुल मिलाकर सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.

भारत में चांदी की कीमतें

आज भारत में चांदी का दाम ₹186.90 प्रति ग्राम और ₹1,86,900 प्रति किलोग्राम है. चांदी सोने की तुलना में सस्ती जरूर है, लेकिन निवेशकों और खासकर भारतीय घरों में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. कई राज्यों में सोने से ज्यादा चांदी के आभूषण खरीदे जाते हैं.

क्या सोना अभी खरीदना चाहिए?

अगर आप सुरक्षित और लंबे समय के निवेश की सोच रहे हैं, तो सोना हमेशा एक मजबूत विकल्प माना जाता है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतें भविष्य में और बढ़ सकती हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में निवेशक इसे एक सुरक्षित एसेट की तरह देखते हैं.

Topics: