Gold Rate Today: 4 दिनों की गिरावट के बाद फिर चढ़ा सोना-चांदी का भाव, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Gold Rate Today: आज सोने-चांदी के दाम थोड़े बढ़े हैं. एमसीएक्स पर भी हल्की बढ़त देखने को मिली है. आमतौर पर जब ब्याज दरें कम होती हैं या दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बढ़ती है, तब लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीदने लगते हैं. इसी वजह से सोने के दाम बढ़ने का अंदेशा रहता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 19 Nov, 2025 | 11:44 AM

Gold Rate Today: भारत में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से तेजी देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स और US जॉब्स रिपोर्ट पर टिकी हुई है, जिसका असर सीधे सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है.

मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,24,860 प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,14,450 प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. यह दरें GST और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है और यह ₹1,65,000 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है.

MCX पर भी दिखी हल्की तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) यानी देश का बड़ा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, जहां सोना-चांदी खरीदी-बेची जाती है, वहां भी आज दोनों की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखी गई. दिसंबर 5 डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में:

  • सोना 0.02% बढ़ा और अब ₹1,22,666 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है.
  • चांदी 0.21% महंगी हुई और ₹1,54,976 प्रति किलो पर पहुंच गई है.

सीधी भाषा में कहें तो, दुनिया की अर्थव्यवस्था में जो उतार-चढ़ाव चल रहा है, उसका असर भारत के सोना-चांदी बाजार पर भी साफ दिख रहा है.

आपके शहर में आज सोने का भाव (19 नवंबर)

शहर 22K सोना (10 ग्राम) 24K सोना (10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,14,600 ₹1,25,010
जयपुर ₹1,14,600 ₹1,25,010
अहमदाबाद ₹1,14,500 1,24,910
पुणे ₹1,14,450 ₹1,24,860
मुंबई ₹1,14,450 ₹1,24,860
हैदराबाद ₹1,14,450 ₹1,24,860
चेन्नई ₹1,14,450 ₹1,24,860
बेंगलुरु ₹1,14,450 ₹1,24,860
कोलकाता ₹1,14,450 ₹1,24,860

सोने के दाम कब बढ़ते हैं?

जब बाजार में ब्याज दरें कम होती हैं, तो लोग बैंक में पैसा रखने या शेयर बाजार में निवेश करने की बजाय सोना खरीदना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं. इसी वजह से सोने की मांग बढ़ती है और कीमतें ऊपर चढ़ जाती हैं.

इसके अलावा, जब अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होती है जैसे मंदी का डर, युद्ध, महंगाई या बाजार में भारी गिरावट, तो लोग अपनी पूंजी सुरक्षित रखने के लिए सोने को सुरक्षित सहारा मानते हैं. इससे भी सोने के दाम बढ़ जाते हैं.

इस हफ्ते निवेशकों की होगी नजर

  • US नॉन-फार्म पे-रोल रिपोर्ट
  • लेबर मार्केट डेटा
  • इन रिपोर्टों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की हालत का संकेत मिलेगा.

सोने की कीमतों को कौन-कौन से फैक्टर प्रभावित करते हैं?

भारत में गोल्ड रेट इन प्रमुख वजहों से बदलता है:

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतें
  • इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स
  • डॉलर-रुपया विनिमय दर
  • त्योहारी और शादी के सीजन की मांग

भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं है, बल्कि परंपरा और संस्कृति का अहम हिस्सा भी है. इसलिए इसकी कीमतों में हर छोटी-बड़ी हलचल पर खरीदारों की नजर रहती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.