बबूने के फूल से बनी चाय दूर कर देगी तनाव! बीज पाने का आसान तरीका जान लें किसान

बबूने के फूल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे स्किन की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. बबूने के फूल से बनी चाय तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है.

नोएडा | Published: 20 Jul, 2025 | 11:40 AM

अपने घर की बालकनी या छत को सजाने के लिए लोग तरह-तरह के फूल और पौधे लगाते हैं, जिनसे न केवल घर हरा-भरा लगता है बल्कि हवा भी शुद्ध होती है. ऐसे बहुत से फूल हैं जिन्हें अपने घर में लगाकर आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. इन्हीं फूलों में से एक है बबूना (Chamomile) का फूल, जो न केवल अपनी सुगंध के लिए बल्कि औषधीय गुणों के लिए भी लोकप्रिय होता है. यह मुख्य रूप से एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है. बता दें कि इसके फूलों का इस्तेमाल कई तरह के औषधीय उपचारों के लिए किया जाता है. आप चाहें तो घर बैठे आसानी से एक क्लिक पर इसके बीज मंगवा सकते हैं.

कैसे खरीदें बीज

किसानों की सहूलियत के लिए और ऐसे लोग जो होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं , उनके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसके तहत बागवानी फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराए जाते हैं. बता दें कि राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation)  खुले बाजार से कम कीमतों पर बागवानी फसलों के बीज उपलब्ध कराता है. बबूना के फूल के 2 ग्राम बीज के पैकेट खुले बाजार में 70 रुपये में मिलते हैं जबकि बीज निगम यही बीज मात्र 45 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. आप चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

NSC से खरीदें बबूना के फूल के बीज

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

इन औषधीय गुणों से भरपूर

बबूने के फूल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो कि इसे स्किन की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. बबूने के फूल से बनी चाय तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है, और इसे पीने से आराम भी मिलता है. यह चाय शरीर में पाचन क्रिया को ठीक करने के साथ-साथ पेट दर्द और कब्ज जैसी समस्या को भी दूर करती है.

Topics: