Punjab News: पंजाब में बाढ़ से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार से धान की खरीद के लिए तय मानकों में राहत देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण धान में नमी, खराब और बदरंग दानों की मात्रा बढ़ गई है. इसलिए केंद्र को खरीद मानकों में ढील देनी चाहिए, ताकि किसानों को नुकसान न हो.
मान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में केंद्र सरकार को पहले ही अनुरोध भेजा है, क्योंकि कई इलाकों में धान को नुकसान और बदरंग होने की रिपोर्ट मिली है. उन्होंने केंद्र पर राज्य के साथ ‘सौतेला व्यवहार’ करने का आरोप भी लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की बाढ़ राहत राशि अभी तक राज्य को नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी तबाही के बावजूद पंजाब इस बार भी 170 लाख मीट्रिक टन धान राष्ट्रीय पूल में देने की उम्मीद रखता है. सरकार ने मंडियों में किसानों की धान की खरीद को सुचारू और बिना परेशानी के करने के लिए पूरी व्यवस्था की है.
अब तक 91.80 फीसदी धान का हुआ उठान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब तक 63.49 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 61.01 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है. राज्य सरकार के 72 घंटे के भीतर उठान सुनिश्चित करने के नियम के तहत अब तक 91.80 फीसदी धान उठाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदे गए धान के लिए अब तक 13,073 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिशों से मंडियों में खरीद प्रक्रिया सुचारू और बिना किसी परेशानी के चल रही है. किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हर संभव सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को औपचारिक निमंत्रण देगी.
4 लाख एकड़ में लगी खरीफ फसल चौपट
बता दें कि इस साल भारी बारिश से फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. करीब 4 लाख एकड़ में लगी खरीफ फसल चौपट हो गई. साथ ही 500 से अधिक मवेशियों की भी मौत हुई है. जबकि, राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को 20 हजार रुपये एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, केंद्र सरकार ने राहत के लिए 1600 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.