Mandi Bhav: लासलगांव में 5 फीसदी सस्ता हुआ प्याज.. MP की मंडियों में 4500 से 902 रुपये क्विंटल है मैक्सिमम रेट

मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में प्याज की कीमत लासलगांव से ज्यादा नहीं है. कई जिलों में तो लासलगांव से भी काफी कम प्याज का मंडी भाव चल रहा है. रतलाम की मंडियों में 18 जुलाई को प्याज का मैक्सिमम रेट 902 रुपये क्विंटल दर्ज किया.

नोएडा | Updated On: 20 Jul, 2025 | 10:35 AM

Mandi Rate Today: महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित एशिया की सबसे बड़ी लासलगांव मंडी में प्याज की कीमत बढ़ने के बजाए कम हो रही है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेट में उतार-चढ़ाव से किसान के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान हैं. कीमत में गिरावट का आलम यह है कि जो प्याज 16 जुलाई को 2112 रुपये क्विंटल बिक रहा था, 44 घंटे के बाद यानी 18 जुलाई को इसका रेट बढ़ने के बजाए और कम होकर 2001 रुपये क्विंटल पर आ गया. यानी कीमत में करीब 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में कई किसान बीना उपज बेचे ही वापस लौट गए.

Agmarknet के आंकड़ों के मुताबिक, लासलगांव में 16 जुलाई को प्याज का मिनिमम रेट 600 क्विंटल और मॉडल प्राइस 1500 रुपये क्विंटल रहा. इस दिन प्याज का मैक्सिमम रेट 2112 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, 18 जुलाई को प्याज की मैक्सिमम, मिनिमम और मॉडल प्राइस की कीमत में भी गिराट दर्ज की गई. इस दिन प्याज का मिनिमम प्राइस 500 रुपये क्विंटल, मैक्सिमम प्राइस 2001 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 1400 रुपये क्विंटल रहा, जो 16 जुलाई के मुकाबले काफी कम है.

एमपी की आष्टा मंडी में 4510 रुपये क्विंटल बिक रहा है प्याज

खास बात यह है कि महाराष्ट्र के मुकाबले मध्य प्रदेश में प्याज का भाव ज्यादा है. 15 जुलाई को सीहोर जिले की आष्टा मंडी में FAQ ग्रेड के प्याज का मैक्सिमम रेट 4510 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. इससे किसानों ने बंपर कमाई की. साथ ही व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा हुआ. लेकिन मॉडल प्राइस और मिनिमम प्राइस काफी कम दर्ज किया गया. 15 जुलाई को आष्टा मंडी में FAQ ग्रेड के प्याज का मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश:500 रुपये क्विंटल और 901 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो मैक्सिमम रेट 4510 रुपये क्विंटल क्विंटल से कई गुना कम है.

मध्य प्रदेश में अलग-अलग मंडियों में अलग- अलग रेट

हालांकि, मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में प्याज की कीमत लासलगांव से ज्यादा नहीं है. कई जिलों में तो लासलगांव से भी काफी कम प्याज का मंडी भाव चल रहा है. रतलाम की मंडियों में 18 जुलाई को प्याज का मैक्सिमम रेट 902 रुपये क्विंटल दर्ज किया. वहीं, मिनिमम प्राइस 231 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 231 रुपये क्विंटल रहा. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. किसानों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है. किसानों का कहना है कि सरकार को नुकसान से निकालने के लिए कुछ करना चाहिए. हालांकि, केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक के लिए प्याज की खरीद शुरू कर दी है. इस साल सरकार का टारगेट 3 लाख टन प्याज खरीदने का है.

Published: 20 Jul, 2025 | 10:29 AM