यूपी-बिहार में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी तीन दिन तक बरसेंगे बादल

बिहार में भी बारिश एक बार फिर कहर बरपा सकती है. बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

नई दिल्ली | Published: 18 Sep, 2025 | 07:00 AM

Today weather: आज का दिन देश के कई हिस्सों के लिए बारिश भरा रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को भले ही बारिश से थोड़ी राहत मिले, लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश मुसीबतें भी बढ़ा सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी भारत तक कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है.

दिल्ली: उमस से राहत, लेकिन ट्रैफिक की चुनौती

राजधानी दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में बारिश का असर ज्यादा दिख सकता है. बीते सप्ताह तेज धूप और उमस से परेशान दिल्लीवासियों को राहत तो मिलेगी, लेकिन अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के कारण सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

उत्तर प्रदेश: 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का खतरा

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर में बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

बिहार: 7 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

बिहार में भी बारिश एक बार फिर कहर बरपा सकती है. बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों और खुले क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर घरों में रहने की अपील की है.

उत्तराखंड: पहाड़ी इलाकों में बारिश का नया दौर

उत्तराखंड में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. यहां तेज बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की संभावना है. राज्य सरकार ने पर्यटकों को पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से पहले मौसम की ताजा जानकारी लेने की सलाह दी है.

झारखंड: सभी जिलों में येलो अलर्ट

झारखंड में रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पलामू सहित लगभग सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा.

हिमाचल व राजस्थान: राहत की खबर

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में आज बारिश से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों को ग्रीन जोन में रखा है. हालांकि, हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में नमी और भूस्खलन का खतरा अब भी बना हुआ है.

गुजरात और महाराष्ट्र: भारी बारिश की चेतावनी

गुजरात और महाराष्ट्र में आज फिर से भारी बारिश का दौर लौट सकता है. अहमदाबाद और मुंबई सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

मध्य प्रदेश: बिजली गिरने का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना कम है, लेकिन कई जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और खुले क्षेत्रों में काम करने से बचने की सलाह दी है.

सावधानी ही सुरक्षा

देश के कई हिस्सों में बारिश राहत के साथ चुनौतियां भी लेकर आएगी. ऐसे में घर से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखना, जलभराव वाले इलाकों से बचना और बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों में सतर्क रहना जरूरी है.

Published: 18 Sep, 2025 | 07:00 AM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%