यूरिया नहीं देने पर किसानों का हंगामा.. खाद केंद्र पर बुलानी पड़ी पुलिस, सीएम बोले- मक्का बुवाई से बढ़ी मांग

खाद लेने पहुंचे बोरियां नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसानों को नियंत्रित करने के लिए बिक्री केंद्र पर पुलिस को बुलाना पड़ा.

नई दिल्ली | Updated On: 20 Aug, 2025 | 05:05 PM

किसानों को खाद नहीं मिलने के मामले लगातार जुलाई से देखे जा रहे हैं. आज मध्य प्रदेश के शहडोल में खाद लेने पहुंचे बोरियां नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. किसानों को नियंत्रित करने के लिए बिक्री केंद्र पर पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने किसानों को समझाया और अपनी देखरेख में वितरण शुरू कराया. नाराज किसानों ने कहा कि खाद की खेप आती है और पता नहीं कहां गायब कर दी जाती है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मक्का की रकबा बढ़ने से खाद की मांग बढ़ी है. आगामी डेढ़ माह में 5.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया राज्य को मिलने की संभावना है.

यूरिया के लिए परेशान किसानों का हंगामा

मध्य प्रदेश में कई जिलों में खाद को लेकर किसान परेशान हैं. शहडोल जिले के किसान खड़ी फसलों को यूरिया की जरूरत पूरी करने के लिए खाद पाने के लिए संकट से जूझ रहे हैं. शहडोल जिले के नरसरहा डिपो में मंगलवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. हालात पर किसी तरह काबू पाया गया. किसानों ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं होने के कारण दिक्कत हो रही है.

किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की खेप आती थी और डबल लॉक में खत्म हो जाती थी. समितियों तक खाद नहीं पहुंच पा रही थी. जिला विपणन अधिकारी आनंद मणि पांडेय ने कहा कि खाद की रैक आ चुकी है. जिले में अब 1000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. खाद डबल लॉक केंद्र के साथ ही जिन जिन समितियों से मांग आई है वहां भेजी जा रही है. कई केंद्र में खाद पहुंच चुकी है.

श्योपुर में किसानों को खाद बिक्री शुरू

राज्य के श्योपुर जिले के किसानों की खाद नहीं मिलने की शिकायतों के बाद 806.130 मैट्रिक टन यूरिया जिले की समितियों और स्टॉक सेंटर्स में पहुंची है. जिला विपणन अधिकारी सतेन्द्र सिंह ने कहा कि इफको कंपनी की ओर से बीते 13 अगस्त को शिवपुरी रैक प्वांइट पर लगी रैक से श्योपुर जिले को 806.130 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था, जिसका वितरण किसानों को कर दिया गया है.

सीएम बोले- मक्का की रकबा बढ़ने से खाद की मांग बढ़ी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में यूरिया का कुल स्टॉक 15.60 लाख मीट्रिक टन था. इसमें से अब तक राज्य के किसानों को 13.92 लाख मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मक्का का रबका 5 लाख हेक्टेयर के पार जाने से यूरिया की मांग बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी डेढ़ माह में 5.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिलने की संभावना है.

Published: 20 Aug, 2025 | 05:03 PM

Topics: