एक्शन मोड में कृषि मंत्री.. घटिया खरपतवार प्रोडक्ट बेचने पर 3 कंपनियों पर FIR, कई डीलरों के लाइसेंस निलंबित

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नकली कीटनाशक की बिक्री की शिकायत मिली थी. ऐसे में जांच के बाद प्रभावित इलाकों में जिन डीलरों ने यह खराब गुणवत्ता वाला हर्बिसाइड बेचा था, उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.

नोएडा | Updated On: 20 Aug, 2025 | 06:44 PM

नकली कीटनाशकों के कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नकली कीटनाशक बनाने वाली कंपनी एवं डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा है कि जब तक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नकली कीटनाशकों के कारोबार पर ब्रेक नहीं लगेगा. इसी क्रम में जांच के दौरान घटिया पाए गए खरपतवार प्रोडक्ट बेचने वाली 3 कंपनियों पर FIR कराई गई है. जबकि, कई डीलरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.

दरअसल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के कई किसानों से शिकायतें मिली थी कि क्लोरिम्यूरॉन एथिल 25 फीसदी WP नामक खरपतवार नाशक के प्रयोग से सोयाबीन फसलें खराब हो रही हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत कंपनी एवं डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद सैम्पल जब्त कर जांच की गई. इस दौरान नमूने घटिया पाए जाने पर मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास और धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर रोक लगाई गई है और डीलरों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं.

छापामारी अभियान चलाने के निर्देश

खास बात यह है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने देशभर में व्यापक आकस्मिक छापामारी का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने बाजार से उक्त हर्बिसाइड के सैंपल जब्त कर जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि संबंधित हर्बिसाइड घटिया गुणवत्ता का है और यही फसल के नुकसान का कारण बना है. इस संबंध में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ विदिशा (ग्रामीण), देवास (कन्नौद), धार (बदनावर) जिले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.

स्टॉक की बिक्री पर लगाई गई रोक

वहीं, प्रभावित इलाकों में जिन डीलरों ने यह खराब गुणवत्ता वाला हर्बिसाइड बेचा था, उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सभी जांच परिणाम नहीं आ जाते, डिफॉल्टर कंपनी का विनिर्माण लाइसेंस तत्काल निलंबित किया जाए. इसके अलावा, कंपनी के पास उपलब्ध शेष स्टॉक की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. किसानों के हितों को सर्वोच्च बताते हुए शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे फिलहाल क्लोरिम्यूरॉन एथिल 25% WP (बैच संख्या KE-04) का प्रयोग न करें, ताकि फसलों को आगे नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और किसानों को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी.

Published: 20 Aug, 2025 | 06:41 PM

Topics: