मात्र 75 दिनों में तैयार हो जाती है हरी मूंग की ये बेहतरीन किस्म, 14 क्विंटल तक देती है पैदावार

हरी मूंग DDG-1 खुद में मौजूद पोषक तत्वों और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी खासियत है कि ये मूंग की अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा उपज देती है.

नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 11:20 AM

खरीफ फसलों की खेती के लिए सरकार की तरफ से किसानों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इन दिनों किसान दलहनी फसलों की खेती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. दलहनी फसलों की प्रुमख फसलों में से एक है हरी मूंग की फसल, जिसकी खेती से किसानों को अच्छी पैदावार और कमाई होती है. लेकिन मूंग की फसल से अच्छा उत्पादन और अच्छी कमाई करने के लिए बेहद जरूरी है कि किसान सही किस्मों का चुनाव करें. ऐसी ही हरी मूंग की एक उन्नत किस्म है हरी मूंग डीजीजी-1 (Green Gram DGG-1). ये मूंग की एक जल्दी पकने वाली किस्म है. जो कि बुवाई के करीब 75 दिनों में ही पककर तैयार हो जाती है. किसान चाहें तो इसके बीज सस्ते में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगा सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

खरीफ फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार किसानों को प्रोत्साहित करती रहती है. इन फसलों की खेती में किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े , इसके लिए किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है साथ ही राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) द्वारा फसलों के बीज खुले बाजार से कम कीमतों पर उपलब्ध कराए जाते हैं. इन फसलों में दलहनी फसलें भी शामिल हैं.

हरी मूंग DDG-1 के 5 किलोग्राम बीज का पैकेट बाजार में 1090 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 875 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. यानी बाजार से पूरे 215 रुपये सस्ता. किसान घर बैठे इसके बीज मंगवा सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें हरी मूंग DGG-1 के बीज

ऑनलाइन ऑर्डर करें

क्या है इस किस्म की खासियत

हरी मूंग DDG-1 खुद में मौजूद पोषक तत्वों और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी खासियत है कि ये मूंग की अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा उपज देती है. बात करें इस किस्म से होने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर खेती से किसान औसतन 14 क्विंटल तक पैदावार ले सकते है. हरी मूंग DDG-1 बुवाई के करीब 70 से 75 दिनों बाद कटाई के लिए तैयार हो जाती है.

Published: 3 Aug, 2025 | 11:20 AM

Topics: