सितंबर में करें मिर्च की इस वैरायटी की बुवाई, हर मौसम में देगी अच्छी पैदावार

रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है और अब समय आ गया है कि किसान रबी फसलों का चुनाव करना शुरू कर दें. किसानों को इन फसलों की खेती करने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है.

नोएडा | Updated On: 23 Aug, 2025 | 06:50 PM

मिर्च का नमा सुनते ही जुबान पर तीखापन का स्वाद आ जाता है. मिर्च भारतीय रसोई का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है. यही कारण है कि किसान इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. बाजार में ज्यादा मांग के कारण किसानों को अपने उत्पादन की अच्छी कीमत मिलती है और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है. मिर्च की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किसाम मिर्च की उन्नत किस्मों का चुनाव करें. जिनकी खेती से उन्हें अच्छा उत्पादन भी मिले और उन्हें आमदनी भी अच्छी हो. मिर्च की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है अर्का मेघना, जिसकी खासियत है कि ये हर तरह के मौसम में अच्छी पैदावार देती है.

25 टन तक होती है पैदावार

मिर्च की किस्म अर्का मेघना को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) द्वारा विकसित किया गया है. ये किस्म अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा बेहतर और उन्नत क्वालिटी की उपज देने वाली किस्म है. बात करें इस किस्म से होने वाली पैदावार की तो किसान इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 20 से 25 टन तक पैदावार ले सकते हैं. पकने के बाद इसके फसल गहरे लाल रंग के होते हैं. आकार में ये मिर्च लंबी और पतली होती हैं. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वायरस और मिट्टी जनित रोगों से लड़ने में सक्षम होती है. साथ ही किसान इसकी खेती किसी भी मौसम में कर सकते हैं. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है और अब समय आ गया है कि किसान रबी फसलों का चुनाव करना शुरू कर दें. किसानों को इन फसलों की खेती करने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. किसानों को हर संभव तरह से मदद दे रही है, जिसमें वित्तीय सहायता भी शामिल है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज किफायती दामों पर उपलब्ध करा रहा है. मिर्च अर्का मेघना के 10 ग्राम बीज का पैकेट किसानों को मात्र 440 रुपये में मिल रहा है.

किसान ऑनलाइन करें ऑर्डर

Published: 23 Aug, 2025 | 06:48 PM

Topics: