भारतीय पोल्ट्री उद्योग हर साल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ फार्मों में फैलने वाले संक्रमण, वायरस और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. कई बार एक छोटी सी चूक पूरे पोल्ट्री फार्म को नुकसान पहुंचा देती है. ऐसे समय में जब कोई कंपनी बेहतर सुरक्षा और हाइजीन के लिए नई तकनीक लेकर आती है, तो यह किसानों के लिए राहत की खबर बन जाती है. इसी दिशा में जानी–मानी जर्मन कंपनी लैंक्सेस ने भारत में अपनी नई बायोसेक्योरिटी सॉल्यूशंस रेंज लॉन्च की है. हैदराबाद में 26 से 28 नवंबर तक चल रहे Poultry India Expo 2025 में कंपनी ने एक साथ कई नए उत्पाद पेश करके भारतीय पोल्ट्री उद्योग को नई दिशा देने की कोशिश की है.
Poultry India Expo में लैंक्सेस की बड़ी शुरुआत
लैंक्सेस (LANXESS) ने अपने चार प्रमुख उत्पाद–TH4+, BioVX, Virkon H20 और Glutex GQ1–को आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में उतारा है. इन सभी उत्पादों का मुख्य उद्देश्य पोल्ट्री फार्मों में बीमारियों को रोकना और स्वच्छता को मजबूत करना है. कंपनी ने घोषणा की कि इन उत्पादों का वितरण दो प्रमुख कंपनियों के जरिए किया जाएगा–
- Huvepharma SEA Pvt Ltd
- Alivira Animal Health Ltd
इस लॉन्च का मकसद किसानों को ऐसी तकनीक उपलब्ध कराना है, जिससे फार्म की सेहत बनी रहे और वायरस का फैलाव रोका जा सके.
कौन–कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए गए?
लैंक्सेस की नई रेंज में चार महत्वपूर्ण डिसइंफेक्टेंट शामिल किए गए हैं, जो फार्म की हाइजीन को नई मजबूती देंगे.
TH4+:- यह एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम लिक्विड डिसइंफेक्टेंट है, जो वायरस, बैक्टीरिया और फंगस को प्रभावी तरीके से खत्म करता है. इसे Huvepharma द्वारा मार्केट किया जाएगा.
BioVX:- पाउडर फॉर्म में उपलब्ध यह मल्टीपर्पज़ डिसइंफेक्टेंट फार्म की सफाई और रोग नियंत्रण के लिए बेहद प्रभावी है.
Virkon H20:- यह पीने के पानी के लिए एक विशेष डिसइंफेक्टेंट और एसिडिफायर है. यह पानी में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को समाप्त कर पोल्ट्री स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है.
Glutex GQ1:- यह ग्लुट-आधारित डिसइंफेक्टेंट फार्म के कई हिस्सों में उपयोग किया जा सकता है और इसका असर तेज और भरोसेमंद माना जाता है. कुल मिलाकर, ये चारों उत्पाद रोजमर्रा की पोल्ट्री चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
लैंक्सेस बायोसिक्योरिटी सॉल्यूशंस: 40 साल का भरोसा
लैंक्सेस पिछले चार दशकों से पशुधन उद्योग में स्वच्छता और सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. कंपनी के 80 से अधिक देशों में 100 से ज्यादा बायोसेक्योरिटी उत्पाद उपलब्ध हैं. लैंक्सेस अपनी अधिकतर दवाओं और डिसइंफेक्टेंट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल तत्व खुद तैयार करती है, जिससे गुणवत्ता और सप्लाई दोनों सुनिश्चित होते हैं. इसके ब्राजील, जर्मनी, फ्रांस, यूके और भारत में उत्पादन केंद्र हैं, जो सख्त यूरोपीय गुणवत्ता मानकों को फॉलो करते हैं. दुनिया के 7 देशों में स्थित इसके R&D सेंटर लगातार नई तकनीक और फार्म सुरक्षा पर रिसर्च करते हैं.
भारतीय पोल्ट्री किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?
भारत में कई पोल्ट्री फार्म साफ–सफाई की कमी, संक्रमण या पानी की खराब क्वालिटी की वजह से आर्थिक घाटे का सामना करते हैं. लैंक्सेस की नई रेंज से किसानों को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं–
- फार्म में संक्रमण का खतरा कम होगा
- वायरस व बैक्टीरिया का फैलाव रुक सकेगा
- पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी
- मृत्यु दर घटेगी
- पोल्ट्री उत्पादन बढ़ेगा
इन उत्पादों का इस्तेमाल करने से फार्म अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और रोग-मुक्त बन सकता है.