Haryana News: हरियाणा के 9 करोड़ कीमत वाले उन्नत मुर्रा नस्ल के भैंसे युवराज (Yuvraj Buffalo) की मौत हो गई है. भैंसे के मालिक कुरुक्षेत्र निवासी किसान करमवीर सिंह के घर शोक है. जबकि, इलाके के पशुपालकों भी उदास हैं. युवराज भैंसा करीब 2 लाख पड़वा और पड़िया (भैंस के बच्चे) का पिता था. उसके सीमन से कई लाख भैसों का गर्भाधान कराया गया था. युवराज भैंसे का स्टैच्यू हिसार स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर के राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में लगाया गया है.
9 करोड़ रुपये कीमत के भैंसे युवराज की मौत
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के निवासी किसान करमवीर सिंह के प्रसिद्ध 9 करोड़ी भैंसे युवराज का 27 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. युवराज 23 साल की उम्र का भैंसा था. आमतौर पर भैंस 18 साल से 30 साल तक की उम्र तक जीवित रहते हैं. हालांकि, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवराज भैंसा ने अपने जीवनकाल में विभिन्न राज्यों में आयोजित पशु मेलों में असंख्य पुरस्कार जीते. वह जहां भी जाता, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी.
युवराज भैंसे से होती थी सालाना 80 लाख रुपये कमाई
युवराज भैंसे के मालिक करमवीर के हवाले से प्रकाशित कई रिपोर्ट में बताया गया है कि युवराज की कद-काठी देखने लायक थी, वह लगभग 1500 किलो वजन, 9 फीट लंबाई और 6 फीट ऊंचाई का था. उसके सीमन से करीब दो लाख कटड़े और कटडियां (भैंस के बच्चे) पैदा हुईं. युवराज की सालाना कमाई लगभग 80 लाख रुपये तक बताई जाती थी. उसको खरीदने के कई ऑफर आए लेकिन मालिक करमवीर ने हमेशा इंकार कर दिया.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
युवराज पर हर महीने खर्च होते थे 1 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुर्रा नस्ल के इस भैंसे पर हर महीने करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता था. उसका खानपान और देखभाल हमेशा चर्चा का विषय रहते थे. उसे रोजाना 20 लीटर दूध, 10 किलो फल, 10 किलो दाना, 6 किलो मटर और हरा चारा खिलाया जाता था. शाम के समय उसे 6 किलोमीटर की सैर कराई जाती थी, और रोज तेल से मालिश की जाती थी ताकि उसका शरीर चमकदार और मजबूत बना रहे. उसका एक स्टैच्यू राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र परिसर हिसार में लगाया गया है.
सबसे महंगे भैंसों की लिस्ट में अनमोल और भीम भी
हरियाणा के कुछ किसानों का दावा है कि युवराज दुनिया का सबसे महंगा भैंसा (Most Expensive Buffaloes) था. पशु मेलों में उसकी कीमत 9 करोड़ रुपये तक लगाई गई थी. हालांकि, कई और भैंसों की कीमत इससे भी अधिक लगाई जा चुकी है. ओडिशा में भीम नाम के भैंसे की कीमत 35 करोड़ रुपये आंकी जा चुकी है. इसके अलावा हरियाणा में ही अनमोल नामक भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये होने का दावा है.