रबी सीजन में करें मूंगफली की इस किस्म की खेती, कई तरह के कीटों से लड़ने में है सक्षम

मूंगफली की यह किस्म किसानों के बीच इसलिए खास तौर पर लोकप्रिय है क्योंकि यह न केवल अच्छी पैदावार देती है, बल्कि रोगों और कीटों के खिलाफ भी मजबूत प्रतिरोधक क्षमता रखती है.

नोएडा | Updated On: 24 Aug, 2025 | 12:02 PM

अक्तूबर से रबी सीजन की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही किसान रबी फसलों की बुवाई शुरू कर देंगे. इस दौरान किसान बड़े स्तर पर मूंगफली की भी बुवाई करेंगे. हालांकि मूंगफली आमतौर पर खरीफ की फसल मानी जाती है, लेकिन इसकी कुछ किस्में रबी सीजन में भी आसानी से उगाई जा सकती हैं. क्योंकि मूंगफली और इसके तेल की मांग बाजार में पूरे साल बनी रहती है. इसलिए अब किसान इसकी खेती रबी सीजन में भी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. लेकिन बेहतर उत्पादन और मुनाफे के लिए जरूरी है कि किसान उन्नत किस्में अपनाएं. मूंगफली की एक खास किस्म DH-256 है, जो न सिर्फ अच्छी पैदावार देती है बल्कि कीटों से भी लड़ने में सक्षम है. यही वजह है कि यह किस्म रबी सीजन में मूंगफली की खेती के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है.

लीफ स्पॉट-थ्रिप्स जैसे कीटों से लड़ने में सक्षम

फसलों में कीटों और रोगों का आक्रमण हो जाना आम बात है. ऐसे में जरूरी है कि किसान मूंगफली की खेती से पहले ऐसी किस्म का चुनाव करें जो कि रोगों से लड़ने में सक्षम हों. मूंगफली DH-256 ऐसी ही एक किस्म है. मूंगफली की ये किस्म रस्ट, लेट लीफ स्पॉट , स्पोडोप्टेरा और थ्रिप्स जैसी बीमारियों और कीटों से लड़ने में सक्षम होती हैं. बता दें कि, मूंगफली की इस किस्म को यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, धारवाड़ द्वारा विकसित विकसित किया गया है. रबी सीजन में इसकी खेती करने के लिए किसान इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

रबी सीजन की शुरुआत होते ही किसान खेतों की तैयारी मे जुट जाएंगे. इस दौरान किसानों को खेती करने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. मूंगफली DH-256 के 10 किलोग्राम बीज का पैकेट 1750 रुपये में मिल रहा है. जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र  1425 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

115 दिन में तैयार हो जाती है मूंगफली DH-256 (Photo Credit- Canva)

मूंगफली DH-256 की खासियत

मूंगफली की ये किस्म रोगों और कीटों से लड़ने में क्षमता रखने और अच्छी पैदावार देने के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि कई तरह के खतरनाक रोगों और कीटों से लड़ने में सक्षम है. मूंगफली की ये किस्म बुवाई के करीब 110 से 115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. बात करें इस किस्म से होने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर की फसल से औसतन लगभग 20 से 25 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है. मूंगफली की अन्य किस्मों के मुकाबले इस किस्म में तेल की मात्रा ज्यादा होती है.

ऑनलाइन ऑर्डर करें बीज

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

Published: 24 Aug, 2025 | 11:59 AM

Topics: