त्योहारी सीजन में गेंदा की ये किस्म कराएगी बंपर कमाई, कम पैसे में बढ़िया बीज खरीदें

गेंदा पूसा नारंगी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा, नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. अपने बड़े और नारंगी रंग के आकर्षक फूलों के साथ ही हर मौसम में अच्छी पैदावार देने के कारण किसानों के बीच ये किस्म काफी लोकप्रिय है.

नोएडा | Published: 3 Sep, 2025 | 03:28 PM

भारत में त्योहारों की सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ बाजार में फूलों की मांग भी बढ़ गई है. ऐसे में अगर किसान फूलों की खेती करते हैं तो ये उनके लिए कमाई का एक अच्छी विकल्प साबित हो सकता है. भारतीय रीति-रिवाजों, त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों में फूलों की बहुत महत्व है. इन्हीं फूलों में से एक खास फूल है गेंदे का फूल. गेंदे के फूल के बिना घर में होने वाली किसी भी आयोजन या कार्यक्रम की सजावट अधूरी ही रहती है. यही कारण है कि बाजार में इसकी भारी मांग रहती है और किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं. ऐसे में अगर किसान इसकी उन्नत किस्म का चुनाव करें तो गेंदे की खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. गेंदा की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है गेंदा पूसा नारंगी (Marigold Flower PUSA Narangi). किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

यहां से ऑनलाइन ऑर्डर करें

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

बाजार से कम कीमत पर खरीदें बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों की सहूलियत के लिए उन्हें कई तरह की फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों पर उपलब्ध करता है. इन फसलों में सब्जियां, फल, बागवानी फसल, दलहनी, तिलहनी फसलें आदि शामिल हैं. बता दें कि, गेंदा पूसा नारंगी के 10 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 100 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैकेट 40 फीसदी छूट के साथ केवल 60 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो खबर में ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर बीज के पैकेट को खरीद सकते हैं.

गेंदा पूसा नारंगी की खेती से कमाई

गेंदा पूसा नारंगी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा, नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. अपने बड़े और नारंगी रंग के आकर्षक फूलों के साथ ही हर मौसम में अच्छी पैदावार देने के कारण किसानों के बीच ये किस्म काफी लोकप्रिय है. इसकी प्रति एकड़ फसल से किसान करीब 40 से 45 क्विंटल तक फूल ले सकते हैं. बाजार में मौसम के अनुसार गेंदा की कीमत 30 रुपये से 80 रुपये किलोग्राम तक हो सकती है. इस हिसाब से एक एकड़ फसल से किसाान करीब 1.5 से 3 लाख तक की कमाई कर सकता है.

Topics: