प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन की ये किस्म.. पीले मोजैक रोग से लड़ने में सक्षम, 1000 रुपये सस्ते में बीज पाने का मौका
सोयाबीन-BASARA अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म है. किसान इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 35 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. सोयाबीन (BASARA) खास तौर पर खरीफ सीजन में खेती के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (NSC ) द्वार विकसित किया गया है.
सोयाबीन तिलहनी फसलों में से एक प्रमुख फसल है जिसकी खेती देशभर के किसान बड़े पैमाने पर करते हैं. सोयाबीन में मौजूद पोषक तत्व इसे सेहत के लिए भी बेहद ही फायदेमंद बनाते हैं. देश में सोयाबीन की खेती विशेष रूप से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में की जाती है. बता दें कि ये खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है. ऐसे में खरीफ सीजन में अगर किसान सोयाबीन की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो उनके लिए बेहज जरूरी है कि वे इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. सोयाबीन की ऐसी ही एक किस्म है सोयाबीन – BASARA. इस किस्म की खासियत है कि ये प्रोटीन और एंटाऑक्सीडेंट्स से भरपूर है. साथ ही इसमें पीले मोजैक रोग से लड़ने की भी क्षमता है. किसाान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
यहां से सस्ते में खरीदें बीज
खरीफ सीजन की शुरुआत होते ही सरकार किसानों को खरीफ फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से किसानों को की तरह की सहुलियतें दी जा रही हैं , जिनमें वित्तीय सहायता भी शामिल हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को खरीफ फसलों के बीज खुला बाजार से कम और किफायती कीमतों में उपलब्ध कराता है. सोयाबीन-BASARA के 30 किलोग्राम बीज का पैकेट बाजर में 3402 रुपये में उपलब्ध है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 2400 रुपये में उपलब्ध करा रहा है, यानी कि बाजार से 1000 रुपये सस्ता. बता दें कि, खरीफ फसलों के अलावा बीज निगम अन्य फसलों के बीज भी कम कीमतों पर उपलब्ध कराता है.
NSC से सस्ते में खरीदें बीज
किसान ऑनलाइन करें ऑर्डर
- किसानों को सोयाबीन-BASARA के बीज को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
- ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर सोयाबीन-BASARA को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
क्या है इस किस्म की खासियत
सोयाबीन-BASARA अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म है. किसान इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 35 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.सोयाबीन (BASARA) खास तौर पर खरीफ सीजन में खेती के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (NSC ) द्वार विकसित किया गया है. सोयाबीन की इस किस्म की खासियत है कि यह किस्म येलो मोजेक वायरस , ब्लाइट, और चारकोल रॉट जैसे प्रमुख रोगों के प्रति सहनशील है. इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स इसे पोषण से भरपूर बनाते हैं.