यूकेलिप्टस के लिए बरसात का मौसम है बेस्ट, किसानों को होगा लाखों में मुनाफा

यूकेलिप्टस एक लंबी अवधि वाला पेड़ है, यूकेलिप्टस की खेती में एक हेक्टेयर जमीन पर लगभग 4,000 पौधे लगाए जा सकते हैं. ये पौधे पूरी तरह से करीब 7 से 8 साल बाद विकसित होते हैं.

नोएडा | Published: 13 Aug, 2025 | 11:30 PM

आज के समय में किसान सीजनल फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं ताकि उन्हें अच्छा उत्पादन मिल सके और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सके. बरसात के मौसम में किसान बहुत सी बारिश आधारित फसलों की खेती करते हैं. इन्हीं फसलों में से एक है यूकेलिप्टस का पौधा. जिसकी खेती से किसानों को लंबं समय तक फायदा मिलता है. इस लिहाज से यूकेलिप्टस की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. बता दें कि, इसकी खेती के लिए बरसात का मौसम बेस्ट माना जाता है. इसकी खासियत है कि इसका पेड़ तेजी से बढ़ता है और सिर्फ 5 से 8 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाता है, जिससे किसान लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

लकड़ी की बाजार में भारी मांग

यूकेलिप्टस की खेती किसानों के लिए इसलिए भी फायदेमंद होती है क्योंकि, इसकी लकड़ी की बाजार में अच्छी मांग रहती है. इसकी लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, कागज़, माचिस, प्लाईवुड और अन्य उद्योगों में किया जाता है. बाजार में इन चीजों की अच्छी कीमत होती है जिससे किसान लाखों में कमाई कर सकते हैं. बता दें कि, यूकेलिप्टस एक लो मेंटिनेंस पौधा है जिसकी खेती किसाम कम देखभाल में भी कर सकते हैं. इसकी देखभाल में ज्यादा मेहनत और पानी की जरूरत नहीं होती, जिससे यह फसल किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा का एक बेहतर विकल्प बन जाती है.

मॉनसून सीजन खेती के लिए बेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूकेलिप्टस की खेती के लिए बरसात के दिन बेस्ट माने जाते हैं. इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर होती है. बात करें तापमान की तो , यूकेलिप्टस के पौधे 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में बेहतर तरीके से बढ़ते हैं. इनके पौधों को खेतों में लगाने से पहले ध्यान रखना होगा कि पहले खेत में 4 से 5 फीट की दूरी पर गड्ढे तैयार करें, फिर उनमें यूकेलिप्टस के पौधे रोपें. ऐसा करने से पौधों को पर्याप्त जगह और पोषण मिलेगा, जिससे उनकी ग्रोथ तेजी से होगी और पौधे स्वस्थ भी होंगे. जुलाई से सितंबर के बीच

7 -8 साल में तैयार होते हैं पेड़

यूकेलिप्टस एक लंबी अवधि वाला पेड़ है, यूकेलिप्टस की खेती में एक हेक्टेयर जमीन पर लगभग 4,000 पौधे लगाए जा सकते हैं. ये पौधे पूरी तरह से करीब 7 से 8 साल बाद विकसित होते हैं. जिसके बाद इसकी लकड़ी बेचकर किसान आराम से लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसकी लकड़ी की ऊंची मांग और बेहतर कीमत इसे एक लाभदायक फसल बनाती है. इसके अलावा, यूकेलिप्टस के पत्तों से तेल निकाला जाता है, जो कि कई तरह की दवाइयों को बनाने के काम आता है. इसका तेल गले, नाक और पेट से संबंधित बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होता है.

Published: 13 Aug, 2025 | 11:30 PM