Wheat DBW-222: देर से बुवाई पर भी मिलेगी खूब पैदावार, बाजार से 300 रुपये सस्ता खरीदें गेहूं बीज

अगर आप किसान हैं और रबी सीजन में गेहूं की खेती करना चाहते हैं, लेकिन बुवाई करने में देरी हो रही है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गेहूं की एक ऐसी बेहतरीन किस्म है जिसे खासतौर पर देर से बुवाई के लिए ही विकसित किया गया है. आइए जानते हैं कौन सी है ये किस्म और कहां से मिलेंगे इसके बीज.

नोएडा | Updated On: 7 Oct, 2025 | 12:24 PM

Wheat Farming: देश में रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों नें गेहूं की बुवाई की शुरुआत कर दी है. कई हिस्सों में किसान गेहूं की बुवाई कर भी चुके हैं. ऐसे में किसानों के सामने हमेशा ये दुविधा होती है कि अगर वे गेहूं की बुवाई देर से करेंगे तो उन्हें अच्छी पैदावार नहीं मिलेगी. तो अब किसानों की इस दुविधा का भी समाधान है गेहूं की बेहतरीन किस्म NSC DBW-22, जो कि देर से बुवाई करने पर भी अच्छी पैदावार देती है. इसलिए जो किसान समय पर गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए हैं, उनके लिए गेहूं की ये किस्म एक अच्छा विकल्प हो सकती है.

क्या है इस किस्म की खासियत

गेहूं DBW-222 किस्म एक अच्छी पैदावार देने वाली किस्म है, जिसे खासतौर पर देर से बुवाई के लिए ही विकसित किया गया है. इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि देर से बुवाई के बाद भी ये अन्य किस्मों के मुकाबले जल्दी पैदावार देती है. ये किस्म बुवाई के करीब 115 से 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. पौधे ज्यादा ऊंचे नहीं होते हैं मध्यम ऊंचाई के होते हैं, जिसके कारण गिरने से बचे रहते हैं. बता दें कि, इसकी बालियां भरपूर दानों से भरी होती हैं और हर दाना मजबूत और एक जैसे आकार का ही होता है. इसके अलावा इस किस्म की एक खासियत ये भी है कि ये रस्ट रोग (पीला, काला और भूरे रस्ट) के प्रति लड़ने की क्षमत रखती है.

बीज की कीमत और कहां से खरीदें

गेहूं की किस्म DBW-222 के 20 किलोग्राम बीज का पैकेट राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), 18 फीसदी छूट के साथ मात्र 1300 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. जबकि बाजार में इन बीजों की कीमत 1600 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है. किसानों की सहूलियत के लिए बीज निगम ये पैकेट बाजार से पूरे 300 रुपये सस्ते में दे रहा है. किसान चाहें तो इसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)

किसान ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

कम पानी में अच्छी पैदावार

गेहूं की किस्म DBW-222 की खेती उन इलाकों में भी की जा सकती है, जहां पानी की मात्रा कम हो. गेहूं की ये किस्म कम सिंचाई में भी अच्छी उपज देती है. बात करें कम पानी में इस किस्म से मिलने वाली पैदावार की तो किसान इसकी प्रति हेक्टेयर से 45 से 50 क्विंटल तक उपज ले सकते हैं.

Published: 7 Oct, 2025 | 12:23 PM

Topics: