कोंकण क्षेत्र के लिए बेस्ट है धान की ये किस्म, खेती से मिल सकती है 24 क्विंटल तक पैदावार

किसानों को खरीफ फसलों की खेती में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार की तरफ से किसानों को कई तरह की सहूलियतें दी जाती हैं, जिनमें वित्तीय सहायता भी शामिल है

नोएडा | Updated On: 22 Aug, 2025 | 06:36 PM

देश में मॉनसून सीजन की शुरुआत होते ही किसान खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर देते हैं. खरीफ फसलों में धान भारत में बड़े पैमाने पर उगाई जाने वाली किस्म है. सालभर चावल की भारी मांग के चलते किसानों को धान की खेती से होने वाली पैदावार की काफी अच्छी कीमत मिलती है. इसलिए धान की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती है. धान की खेती से अच्छी पैदावार और कमाई लेने के लिए जरूरी है कि किसान इसकी उन्नत किस्मों का चुनाव करें. धान की ऐसी ही एक उन्नत और अच्छी पैदावार देने वाली किस्म है धान रत्नागिरी. इसकी खेती महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के लिए सबसे सही मानी जाती है. साथ ही इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. किसान चाहें तो धान की इस किस्म के बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

खरीफ फसलों की खेती के लिए सरकार की तरफ से भी किसानों को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है. किसानों को इन फसलों की खेती में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार की तरफ से किसानों को कई तरह की सहूलियतें दी जाती हैं, जिनमें वित्तीय सहायता भी शामिल है. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज किसानों को बाजार से कम और किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है. धान रत्नागिरी के 25 किलोग्राम बीज का पैकेट बाजार में 1684 रुपये में मिल रहा है जबकि बीज निगम यही पैकेट 547 रुपये सस्ता यानी मात्र 1137 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. बता दें कि, बीज निगम कई तरह की फसलों के बीज कम कीमतों में उपलब्ध कराता है जिनमें फल, फूल, सब्जियां आदि शामिल हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

महाराष्ट्र के कोंकण के लिए है बेस्ट

धान रत्नागिरी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी खेती महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के लिए बेस्ट है. इस किस्म की एक खासियत ये भी है कि ये धान की फसल को खराब करने वाले कई रोगों के प्रति सहनशील है. किसान इसकी बुवाई के करीब 135 से 138 दिनों के बाद कटाई कर सकते हैं. बात करें इस किस्म से होने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान औसतन 22 से 24 क्वविंटल तक पैदावार ले सकते हैं. कोंकण क्षेत्र के किसानों के लिए धान की इस किस्म की खेती काफी फायदेमंद हो सकती है.

Published: 22 Aug, 2025 | 08:35 PM

Topics: