मानसून की पहली बारिश के साथ ही जैसे धरती की प्यास बुझती है, वैसे ही कुछ अदृश्य मेहमान भी जमीन के अंदर से बाहर आने लगते हैं और ये हैं सांप. खेतों में, सड़क किनारे, घरों के आंगन में या कभी-कभी बाथरूम में भी ये अचानक से दिख जाते हैं. पर क्यों?
बारिश के समय सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. ऐसे में उन्हें बाहर आना ही पड़ता है नया ठिकाना ढूंढने के लिए. ऊपर से बारिश के मौसम में उनका पसंदीदा शिकार जैसे मेंढक, चूहे भी सक्रिय हो जाते हैं. यही वजह है कि गांव, खेत और कस्बों में इनकी आमद बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं कि इस मौसम में आपको कौन-कौन से सांप कहां देखने को मिल सकते हैं.
इंडियन कोबरा
कोबरा की पहचान उसकी फैली हुई फन से होती है. मानसून में ये खेतों और नालियों के आसपास मिलता है. शिकार की तलाश में इंसानी बस्तियों तक भी पहुंच जाता है.
कॉमन करैत
यह सांप आमतौर पर रात को निकलता है और बेहद शांत होता है. इसका डंक खतरनाक है, लेकिन दर्द नहीं होता, इसलिए लोग देर से इलाज कराते हैं. बारिश की रातों में यह कभी-कभी घरों में भी दिख सकता है.
रसेल्स वाइपर
मोटा और भारी-भरकम ये सांप घनी घास में छिपा होता है. खेतों में काम करते समय अचानक इसकी झलक मिल सकती है. अगर डर जाए तो हमला कर सकता है.
सॉ-स्केल्ड वाइपर
छोटा लेकिन खतरनाक. यह सूखे इलाकों में पाया जाता है, पर बारिश में बाहर निकलता है. इसके शरीर से खड़खड़ाहट की आवाज आती है, जो चेतावनी होती है.
इंडियन रॉक पायथन
बड़ा और भारी यह अजगर जंगलों से निकल कर गांवों की ओर आ सकता है. यह सांप तब तक नहीं काटता या हमला करता, जब तक इसे कोई छेड़े ना.
रैट स्नेक
कोबरा जैसा दिखने वाला यह सांप जहरीला नहीं होता. बारिश में ये खेतों और बगीचों में चूहों का शिकार करता है — यानी किसानों के लिए फायदेमंद.
चेकर्ड कीलबैक
यह अर्ध-जलसांप नहरों, तालाबों और खेतों के पास पाया जाता है. जहरीला नहीं है, लेकिन फुफकार सकता है.
ब्रॉन्ज-बैक ट्री स्नेक
यह पेड़ों पर रहने वाला सांप बारिश में नीचे आ जाता है. यह फुर्तीला है और इंसानों से बचकर चलता है.
पिट वाइपर (बांस और मलबार)
ये बेहद छुपकर रहने वाले जहरीले सांप हैं. अक्सर ये पेड़ों और झाड़ियों में छिपते हैं, जिससे ये अक्सर दिखाई नहीं देते. खासतौर पर साउथ इंडिया और वेस्टर्न घाट्स में पाए जाते हैं.
क्या करें मानसून में?
बारिश के मौसम में खेतों, झाड़ियों, और अंधेरे कोनों में सावधानी से कदम रखें. सांपों की मौजूदगी से बचाव के लिए घर के आसपास सफाई रखें, बूट पहनकर खेत जाएं, और किसी भी सांप को देखकर खुद कुछ न करें, तुरंत एक्सपर्ट या वन विभाग को सूचित करें.