किसान सम्मान निधि में 9 हजार रुपये मिलेंगे, MSP गारंटी के साथ 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

NDA Manifesto for Bihar Election 2025 : NDA गठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत करने का वादा किया है, जिसके तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. जबकि, सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी का वादा किया है.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 31 Oct, 2025 | 11:43 AM

Bihar Election 2025 NDA Manifesto Promises: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत करने का वादा किया है, जिसके तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. जबकि, सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी का वादा किया है. मछलीपालकों को सहायता राशि बढ़ाकर 9000 रुपये देने के साथ ही कृषि विकास पर 1 लाख करोड़ खर्च करने का वादा किया गया है. घोषणा पत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. NDA ने हर युवा को नौकरी देने और कुल 1 करोड़ से अधिक नौकरी देने का बड़ा वादा किया है.

महिलाओं के लिए मिशन करोड़पति शुरू होगा

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बीते दिनों महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी किया था और आज एनडीए गठबंधन ने भी चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र में महिला समृद्धि पर जोर दिया गया है, जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता देने का संकल्प है. गठबंधन 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का काम करेगा और ‘मिशन करोड़पति’ शुरू करेगा. NDA गठबंधन अति पिछड़ा वर्ग को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. यह पहल सामाजिक समरसता और आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है.

किसानों को 9 हजार रुपये देने के लिए कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि शुरू होगी

एनडीए ने बिहार के किसानों किसानों और मत्स्य पालन पर खासा जोर दिया है. कहा गया है कि किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत 3,000 रुपये का टॉप अप किया जाएगा, जिससे बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देती है. अब किसान सम्मान निधि को 6,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने का वादा किया गया है.

फसल खरीद के लिए एमएसपी गारंटी देंगे

किसानों के लिए दूसरा बड़ा वादा सभी फसलों की खरीद के लिए एमएसपी गारंटी दी जाएगी. वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारें 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद कर रही है. हालांकि, किसान आंदोलन में किसानों की मांग एमएसपी गारंटी कानून बनाने की रही है.

What is for Farmers in NDA Manifesto for bihar election

NDA Manifesto for Farmers

मछलीपालकों को मिलेंगे 9000 रुपये, कृषि पर 1 लाख करोड़ खर्च होंगे

एनडीए ने फिर से सरकार बनने पर मछली पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 4,500 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये देने का वादा किया है. कहा गया है कि बिहार मत्स्य मिशन से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना होगा. ‘बिहार दुग्ध मिशन’ से हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे. एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

एनडीए का संकल्प पत्र के अहम बिंदु

  • एक करोड़+ सरकारी नौकरी व रोजगार
  • हर जिले में मेगा स्किल सेंटर
  • हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण
  • 100 MSME पार्क व 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग
  • डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करेंगे
  • महिला सशक्तिकरण
  • महिला रोज़गार योजना से महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता राशि
  • 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लक्ष्मी दीदी
  • ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी बनेंगी करोड़पति
  • किसान और मत्स्य पालन
  • किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
  • मत्स्य पालन को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
  • एमएसपी की गारंटी सभी फसलों के लिए
  • शिक्षा और सामाजिक विकास
  • हर अनुमंडल में एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय
  • उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत सभी एससी/एसटी विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000
  • ईबीसी वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता
  • गरीब परिवारों के छात्रों को पीढ़ी दर पीढ़ी मिलेगी मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
  • स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पॉलिटेक माला
  • ₹5,000 करोड़ से जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प
  • 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य
  • एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ का निवेश
  • 7 एक्सप्रेसवे व 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
  • विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
  • सांस्कृतिक और धार्मिक विकास
  • मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतामढ़ी’ के रूप में विकास
  • पटना, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं 4 नए शहरों में मेट्रो

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Oct, 2025 | 10:45 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?